Page Loader
कर्नाटक: NIA को मिली राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया खोज अभियान
कर्नाटक के राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी (तस्वीर: वेबसाइट/राजभवन.कर्नाटक)

कर्नाटक: NIA को मिली राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया खोज अभियान

लेखन गजेंद्र
Dec 12, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के कंट्रोल रूम में सोमवार रात आए एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया। रात 11ः30 बजे फोन करने वाले व्यक्ति ने NIA को राजभवन में बम रखे होने की सूचना दी। इसके बाद NIA ने बेंगलुरु पुलिस को सूचित किया। बेंगलुरु पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ते को लेकर राजभवन पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। पुलिस दल को राजभवन में कोई बम नहीं मिला। यह अफवाह साबित हुई।

धमकी

पुलिस ने मामले में जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद राजभवन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि यह एक फर्जी सूचना थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मंगलवार को एक बार फिर राजभवन की जांच करेगी। पुलिस ने मामले में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने एहतियात की दृष्टि से राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी है।

अफवाह

इससे पहले मिली थी 60 स्कूलों को उड़ाने की धमकी

इससे पहले 1 दिसंबर को बेंगलुरू शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के लगभग 60 स्कूलों में बम रखे होने की सूचना ईमेल से दी गई थी। जिन स्कूलों में बम होने की सूचना थी, उसमें से एक स्कूल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने है। इन ईमेल के बाद हड़कंप मच गया था, हालांकि जांच में कुछ भी नहीं मिला था। पुलिस मामले में अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। उसने गूगल को पत्र लिखा है।