दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-ईवन योजना कर सकते हैं लागू- गोपाल राय
क्या है खबर?
दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण से हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं।
इस बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शहर की वायु गुणवत्ता की स्थिति को देखते हुए जल्द ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने और कृत्रिम बारिश कराने जैसे निर्णय निर्णय जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, "हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार नहीं होता है तो सरकार सख्त उपायों के बारे में सोच सकती है।"
बयान
पर्यावरण मंत्री बोले- अगले 2-3 दिन बहुत महत्वपूर्ण
पर्यावरण मंत्री राय ने कहा, "अगले 2-3 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये स्थिति कुछ दिनों तक बनी रहने वाली है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हवा की गति बढ़ सकती है।"
उन्होंने कहा, "कल हम वैज्ञानिकों और संबंधित विभागों के साथ एक बैठक करेंगे। अगर आगामी दिनों में AQI 'गंभीर' श्रेणी से ऊपर जाता है तो दिल्ली सरकार यथासंभव उपायों को लागू कर सकती है।"
प्रदूषण
दिल्ली में शुक्रवार तक AQI 'गंभीर' बने रहने की संभावना
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली और आसपास इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है और यहां अधिकाशं जगह AQI 400 अंक के पार पहुंच चुका है।
दिवाली से पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली को दमघोंटू प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब हवा की गुणवत्ता फिर से खराब स्थिति में पहुंच गई है।
शहर में वायु गुणवत्ता शुक्रवार तक 'गंभीर' श्रेणी में रहने की संभावना है।
योजना
पहले 13 नवंबर को लागू होनी ऑड-ईवन योजना योजना
दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन योजना को 13 नवंबर से लागू किया जाना था। इस बीच दिल्ली में हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बाद सरकार ने इस लागू करने के फैसले को टाल दिया था।
इससे पहले सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक के जरिए शहर में कृत्रिम बारिश कराने की योजना भी बनाई थी, लेकिन इसके लिए उसे केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों से मंजूरी लेनी होगी।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑड-ईवन योजना में ऑड (विषम) तारीख को ऑड नंबर की गाड़ियां और ईवन (सम) तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलती हैं। ये गाड़ियों की नंबर प्लेट के आखिरी अंक से निर्धारित होता है।
अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी अंक ईवन है तो आप ईवन तारीख वाले दिन गाड़ी चला सकते हैं। इसी तरह आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड है तो आप ऑड तारीख को गाड़ी चला सकते हैं।