Page Loader
दिल्ली: चोट के बहाने अस्पताल पहुंचे 2 नाबालिग, डॉक्टर को मारी गोली
दिल्ली में डॉक्टर की अस्पताल में गोली मारकर हत्या

दिल्ली: चोट के बहाने अस्पताल पहुंचे 2 नाबालिग, डॉक्टर को मारी गोली

लेखन गजेंद्र
Oct 03, 2024
09:49 am

क्या है खबर?

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार देर शाम एक बड़ी घटना घटी। यहां 2 लोगों ने अस्पताल के अंदर घुसकर एक डॉक्टर को गोली मार दी। घटना कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी में हुई है। नाबालिग मरहम पट्टी कराने के लिए नीमा अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉक्टर जावेद अख्तर के सिर पर गोली मारी है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जो मौके से फरार हो गए। इससे इलाके में दहशत है।

हत्या

कर्मचारियों ने पुलिस को दी जानकारी

नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 2 नाबालिग लोग चोट में मरहम पट्टी कराने के लिए आए थे। उन्होंने पट्टी कराने के बाद डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई। कुछ देर बाद दोनों डॉक्टर के कक्ष में जबरन घुस गए और गोली मार दी। कर्मचारियों ने बताया कि डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

सुरक्षा

कोलकाता मामले के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा पर उठे थे सवाल

दिल्ली में यह घटना उस समय हुई है, जब पूरे देश में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर डॉक्टरों में रोष है। दिल्ली समेत अन्य राज्यों के डॉक्टरों ने अस्पतालों में अपनी सुरक्षा और सुविधाओं की मांग को लेकर 11 दिन की हड़ताल भी की थी, जिससे मरीज परेशान हुए थे। दिल्ली का यह मामला निजी अस्पताल से जुड़ा है, लेकिन पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।