
अहमदाबाद हादसा: जांचकर्ताओं ने विमान के दोनों इंजन फेल होने की जताई संभावना
क्या है खबर?
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे को हुए 2 हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। जांचकर्ता घटना के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच जांच में शामिल कुछ लोगों ने संभावना जताई है कि विमान के दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया था, इसी वजह से विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। ब्लूमबर्ग ने जांच में शामिल लोगों के हवाले से ये दावा किया है।
रिपोर्ट
विमान के फ्लैप और स्लैट्स ठीक से खुले थे
रिपोर्ट के मुताबिक, पायलटों ने आभासी माहौल में विमान के मापदंडों को फिर से दोहराया, ताकि हादसे की वजह जानने में मदद हो। इससे पता चला कि विमान के विंग फ्लैप और स्लैट्स सही तरह से खुले हुए थे। यहां तक कि लैंडिंग गियर में भी कोई परेशानी नहीं थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि घटना से ठीक पहले पायलट ने आपातकालीन पावर टरबाइन को शुरू करने का प्रयास किया था, जो इंजन में तकनीकी खामी की ओर इशारा करता है।
संदेश
पायलट ने 15 सेकंड पहले भेजा था आपातकालीन संदेश
विमान के पायलटों ने उड़ान भरने के तुरंत बाद एक आपातकालीन संदेश भेजा था। जांच से परिचित 2 लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि इस संदेश और विमान के टकराने के बीच केवल 15 सेकंड का समय था। बता दें कि हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) कर रही है। बोइंग और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड समेत दूसरी कई टीमें भी जांच में सहयोग कर रही हैं।
तकनीक
हादसे के पीछे तकनीकी विफलता की ज्यादा संभावना
हादसे से पहले विमान के वीडियो की समीक्षा करने वाले पायलटों ने बताया कि लैंडिंग गियर पहले से ही आंशिक रूप से आगे की ओर झुका हुआ था, जो संकेत है कि पायलट पहियों को अंदर लेना शुरू कर चुके थे। वहीं, लैंडिंग-गियर के दरवाजे बंद थे, जो बिजली की कमी या हाइड्रोलिक सिस्टम में परेशानी की ओर इशारा कर रहे हैं। जांच में अभी तक के सभी पहलू तकनीकी विफलताओं की ओर इशारा कर रहे हैं।
ब्लैक बॉक्स
ब्लैक बॉक्स के डेटा का विश्लेषण जारी
विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है और जांचकर्ता इसके डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं। हालांकि, इसकी जानकारी कब तक आएगी ये पता नहीं है। माना जा रहा है कि अगले 1-2 हफ्तों में एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की जा सकती है। वहीं, हादसे के बाद टाटा संस ने अपनी पहली बोर्ड बैठक भी आयोजित की। इसमें समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने नेतृत्व को हादसे, राहत प्रयासों और अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
हादसा
हादसे में मारे गए हैं 275 लोग
12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद बीजे मेडिकल कॉलेज से टकरा गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 241 यात्री, 10 चालक दल के सदस्य, 2 पायलट में सभी की मौत हो गई, जबकि एक यात्री जीवित बचा। हादसे की उच्च स्तरीय जांच चल रही है। DNA जांच के बाद 250 से अधिक शव परिजनों को सौंपे गए हैं।