LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों ने क्या कहा?
अहमदाबाद हादसे पर कोहली ने जताया दुख (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अहमदाबाद विमान हादसे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों ने क्या कहा?

Jun 12, 2025
07:33 pm

क्या है खबर?

गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद में लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस विमान में 242 लोग सवार थे। इस विमान हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इस हादसे पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दुख जाहिर किया है। उनके साथ-साथ क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।

रोहित  

रोहित और कोहली ने व्यक्त किया दुख 

रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया, 'अहमदाबाद से वास्तव में दुखद और परेशान करने वाली खबर है। सभी मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।' कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

रोहित ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

ट्विटर पोस्ट

कोहली की ऐसी रही प्रतिक्रिया

रैना 

सभी मृतकों के लिए मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं- सुरेश रैना 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर सुनकर मैं पूरी तरह स्तब्ध हूं। सभी मृतकों के लिए मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं और प्रभावित परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। इस दुखद घड़ी में हम सभी एकजुट हैं।'

ट्विटर पोस्ट

ये है रैना का पोस्ट 

हरभजन 

हरभजन सिंह ने जताया दुख 

रैना के पूर्व साथी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, जो अकल्पनीय दर्द और क्षति को झेल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रभावित लोगों को ताकत, साहस और समर्थन मिलेगा। इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।'

ट्विटर पोस्ट

ये है हरभजन का पोस्ट

इरफान और कार्तिक 

इरफान पठान और दिनेश कार्तिक ने भी किया दुख जाहिर 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस हादसे पर सोशल मेडिय में पोस्ट किया, 'आज अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।' पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर है। मेरी सभी के लिए प्रार्थनाएं हैं।'