LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: ट्रैफिक जाम के कारण छूट गई थी उड़ान, जान बची 

अहमदाबाद विमान हादसा: ट्रैफिक जाम के कारण छूट गई थी उड़ान, जान बची 

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
01:27 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का जो AI-171 उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें भरूच की भूमि चौहान भी बैठने वाली थीं, लेकिन किस्मत की धनी होने से बच गईं। भूमि ने बताया कि वह भी लंदन की उड़ान पकड़ने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डा पहुंच गई थीं, लेकिन चेक-इन में उनको देरी हो गई और विमान उनको लिए बिना ही उड़ गया। कुछ मिनट बाद उनको पता कि वह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

किस्मत

जाम की वजह से बच गई जान

भूमि ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "कल मैं वापस लंदन जा रही थी। मेरी उड़ान का समय 1:10 था, लेकिन मुझे पहुंचते-पहुंचते 12:10 हो गया और एयर इंडिया ने गेट बंद कर दिया। मेरे निवेदन के बाद भी नहीं जाने दिया और वापस लौटना पड़ा। ट्रैफिक के कारण हमें देरी हुई थी। जब मुझे पता चला कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, तो मैं स्तब्ध रह गई। मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई।"

ट्विटर पोस्ट

भूमि चौहान की उड़ान छूट गई थी