LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर करीब 3 प्रतिशत लुढ़के
इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर करीब 3 प्रतिशत लुढ़के

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर करीब 3 प्रतिशत लुढ़के

Jun 12, 2025
06:27 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 272 यात्रियों की मौत हो गई। यह विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में गिर गया। इस भीषण हादसे के बाद तुरंत ही एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में बचाव कार्य शुरू किया गया। इस बड़ी दुर्घटना का असर शेयर बाजार पर भी दिखा, जहां विमानन कंपनियों के शेयर गिरने लगे।

गिरावट

इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर गिरे

हादसे की खबर फैलते ही निवेशकों में डर का माहौल बन गया और इसका असर 2 प्रमुख एयरलाइन कंपनियों पर पड़ा। दोपहर 2:37 बजे तक इंडिगो के शेयर लगभग 2.5 प्रतिशत गिर गए जबकि स्पाइसजेट के शेयरों में भी करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई। बोइंग कंपनी को भी झटका लगा और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के प्री-ट्रेडिंग सत्र में उसके शेयर 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट अचानक आई घटना के कारण निवेशकों की चिंता का संकेत देती है।

जांच 

विमान ने दी थी चेतावनी, शुरू हुई जांच 

बताया गया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान ने 'मेडे कॉल' जारी की थी, जो किसी आपात स्थिति का संकेत होती है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयर इंडिया ने हादसे की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि वह सभी जानकारियां जुटा रही है और जल्द विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।