
अहमदाबाद विमान हादसा: करीब 200 लोगों के DNA सैंपल लिए गए, कुछ शवों की पहचान हुई
क्या है खबर?
अहमदाबाद में बीते दिन हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 241 लोग विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे। बाकी लोग विमान जिस इमारत से टकराया, उसमें थे। हादसे में ज्यादातर शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनकी पहचान DNA सैंपलिंग के जरिए की जा रही है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों के DNA सैंपल लिए गए हैं, जिसके बाद कुछ शवों की पहचान हो गई है।
साक्ष्य
घटनास्थल पर पहुंची गुजरात ATS, DVR बरामद किया
गुजरात ATS ने विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। ATS के एक अधिकारी ने ANI से कहा, "यह एक DVR है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। फोरेंसिक टीम जल्द ही यहां आएगी।" घटनास्थल पर आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम भी जांच के लिए पहुंची। अहमदाबाद पुलिस भी स्निफर डॉग लेकर घटनास्थल पर पहुंची, ताकि मलबे में दबे किसी और जीवित व्यक्ति की तलाश की जा सके।
विदेश मंत्री
विदेश मंत्री ने ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के विदेश मंत्रियों से बात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के अपने समकक्षों से बात की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। बता दें कि विमान में इन तीनों देशों के यात्री भी सवार थे। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कारणों की जांच का आग्रह किया।
बैठक
प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचे, उच्चस्तरीय बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया फिर सिविल अस्पताल में पीड़ितों से मिले। प्रधानमंत्री ने घटना के एकमात्र जीवित बचे शख्स से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान बचाव प्रयासों, पीड़ितों की पहचान और प्रभावित परिवारों के लिए सहायता उपायों पर चर्चा हुई।
ब्रिटेन
ब्रिटेन ने जांच टीम भेजी
घटना के बाद ब्रिटेन ने एक जांच टीम अहमदाबाद भेजी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने कहा, "जांच चल रही है। हमने जांच टीम भेज दी है। इस जांच की जिम्मेदारी हमारे विदेश मंत्री संभाल रहे हैं। हम सच्चाई जानने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।" एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन भी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल का दौरा किया।