
डोनाल्ड ट्रंप जिस होटल में रुकेंगे वहां क्या इंतजाम हैं और उसका किराया कितना है?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया।
अहमदाबाद में कार्यक्रम खत्म कर ट्रंप आगरा जाएंगे, यहां ताजमहल देखने के बाद वो दिल्ली लौटेंगे।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ट्रंप दिल्ली के ITC मौर्या होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। उनके रात्रि विश्राम के लिए यहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आइए इस होटल के किराये समेत अन्य चीजों के बारे में जानें।
खास बातें
प्रेसिडेंसियल सुइट की खासियत क्या है?
सरदार पटेल मार्ग पर स्थित ITC मौर्या की प्रेसिडेंशियल सुइट को चाणक्य सुइट के नाम से भी जाना जाता है।
इसमें एक रात रुकने का किराया 8 लाख रुपये है। होटल की 14वीं मंजिल पर स्थित यह सुइट किसी शानदार अपार्टमेंट से कम नहीं है। यहां लकड़ी के फर्श और सिल्क पैनल लगी दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई है।
इसमें एक लिविंग रूम, 12 लोगों के लिए प्राइवेट डाइनिंग रुम, मिनी स्पा, जिम, लग्जरी रेस्टरूम और रिसेप्शन एरिया है।
खास इंतजाम
ट्रंप और उनके परिवार के लिए प्राइवेट शेफ का इंतजाम
ट्रंप के डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सुइट में भारी मात्रा में ट्रंप के पसंदीदा आइटम डायट कोक और चेरी वनिला आइस-क्रीम रखे गए हैं। होटल ने ट्रंप और उनके परिवार के लिए एक प्राइवेट शेफ को नियुक्त किया है, जो उनकी मर्जी का खाना बनाकर उन्हें परोसेगा।
ITC मौर्या की प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकने वाले ट्रंप अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा यहां रुक चुके हैं।
सुरक्षा घेरा
तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे ट्रंप
होटल में ट्रंप के रात्रि विश्राम को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) और दिल्ली पुलिस के जवान पिछले दो सप्ताह से यहां हर मंजिल का जायजा ले रहे हैं।
भारत में अमेरिकी दूतावास इन तैयारियों पर नजर रख रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप की यात्रा को देखते हुए होटल के सभी 438 कमरों को बुक किया गया है। यहां सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय घेरा बनाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था
सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर सुरक्षा संभालेगी दिल्ली पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में दिल्ली पुलिस के जवान होटल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
विदेशी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग के जवान सीक्रेट सर्विस के साथ सुरक्षा घेरे का हिस्सा होंगे।
होटल परिसर के अंदर यह सुरक्षा का पहला घेरा होगा। दूसरा घेरा पार्किंग एरिया, लॉबी और लॉन एरिया में होगा।
जानकारी
होटल के बाहर मौजूद होगा तीसरा घेरा
होटल के सामने बड़े इलाके में एक जंगल है। यहां और होटल के गेट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। होटल मौर्या के पास स्थित ताज होटल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियां यहां भी नजर बनाए हैं।