भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रोटोकॉल तोड़ प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनकी पहली भारत यात्रा है। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया। यहां से ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी 22 किलोमीटर का लंबा रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्हें सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोग जमा होंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप से गले मिलते प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- यात्रा से मजबूत होगी दोस्ती
ट्रंप के भारत आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत उनके आगमन का इंतजार कर रहा है। उन्होंने लिखा, 'आपकी यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करेगी। जल्द ही अहमदाबाद में मिलते हैं।' वहीं ट्रंप ने भारत के लिए रवाना होने से पहले कहा कि वे भारत के लोगों से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि उन दोनों की अच्छी बनती है।
ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट
रोड शो के दौरान साबरमती आश्रम जाएंगे ट्रंप
मोटेरा स्टेडियम तक के अपने रोड शो के दौरान ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम भी जाएंगे। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंच कर दोनों 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन से पहले कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिनमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर हो रहे इस कार्यक्रम का आयोजन 'डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति' नामक संस्था कर रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 12,000 से अधिक जवान तैनात
ट्रंप के रोड शो और कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा 300 पुलिस इंस्पेक्टर, 1,000 सब-इंस्पेक्टर, 12,000 जवान और 2,000 महिला पुलिसकर्मियों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है। इनके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तीन कंपनियों और सात क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, NSG और SPG की टीमें भी मौजूद रहेंगी।
ताजमहल का दीदार करने जाएंगे ट्रंप और मेलानिया
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम और लंच करने के बाद ट्रंप और मेलानिया करीब 3:30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे और 4:45 आगरा पहुंचेंगे। वहां ताजमहल का दीदार करने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कल हैदराबाद हाउस में बैठक करेंगे ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी
दिल्ली में कल हैदराबाद हाउस में प्रधानंत्री मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसके बाद दोनों नेता साझा बयान जारी करेंगे। बैठक में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण चल रहे व्यापारिक रिश्तों पर बातचीत हो सकती है। अमेरिका के भारत से GSP का दर्जा छीनने और भारत के अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव आदि कारणों से ये तनाव बना हुआ है। हालांकि, दोनों देशों के बीच अभी कोई ट्रेड डील हो पाएगी, इसकी संभावना कम है।