अहमदाबाद में ट्रंप की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं?
क्या है खबर?
भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
108 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें से 33 डिप्टी कमिश्नर और 75 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर हैं।
इनके अलावा हजारों की संख्या में जूनियर अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है।
आइये, जानते हैं कि अहमदाबाद में ट्रंप की सुरक्षा के लिए क्या-क्या इंतजाम हैं।
सुरक्षा व्यवस्था
तैनात रहेंगे रैपिड एक्शन फोर्स के जवान
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा 300 पुलिस इंस्पेक्टर, 1,000 सब-इंस्पेक्टर, 12,000 जवान और 2,000 महिला पुलिसकर्मियों के शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है।
पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तीन कंपनियों और सात क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
इसके अलावा काफिले के रूट पर कई मोर्चे बनाए गए हैं, जहां सुरक्षाबल तैनात रहेंगे।
जानकारी
ट्रंप के सुरक्षा के लिए तैनात है अमेरिका की सीक्रेट सर्विस
भाटिया ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ 15 बम डिटेक्शन टीम, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), वायुसेना और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस भी सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए तैनात रहेंगी।
ट्विटर पोस्ट
मोटेरा स्टेडियम के पास तैनात किए गए कमांडो
Gujarat: Chetak Commando of Gujarat Police and Rapid Action Force (RAF) have been deployed for security at the road near Motera Stadium, in Ahmedabad. pic.twitter.com/A2ZRuAnXxW
— ANI (@ANI) February 24, 2020
सुरक्षा व्यवस्था
DRDO से लिया गया एंटी-ड्रोन सिस्टम
अहमदाबाद पुलिस ने इस अति महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लिया है। पुलिस ने लोगों से ड्रोन इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।
ट्रंप रोड शो के अलावा साबरमति आश्रम का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी यहां उनके साथ मौजूद रहेंगे।
उनके काफिले के लिए आश्रम के इलाके के पूरे ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। केवल आपात सेवाओं के लिए ये रास्ते खुले रहेंगे।
जानकारी
हिरासत में लिए गए संदिग्ध
भाटिया ने बताया कि ट्रंप के दौरे से एक दिन पहले अहमदाबाद में जांच अभियान चलाकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि वो इन लोगों की संख्या जाहिर नहीं कर सकते।
ट्विटर पोस्ट
मोटेरा के बाहर घोड़ों पर तैनात सुरक्षाकर्मी
Gujarat: Horse-riding police personnel conduct patrolling outside Motera Stadium in Ahmedabad. US President Donald Trump's 'Namaste Trump' event will be held at the stadium today. pic.twitter.com/7fIEewUDWE
— ANI (@ANI) February 24, 2020
कार्यक्रम
ये रहेगा ट्रंप के अहमदाबाद दौरे का कार्यक्रम
अपने विशेष विमान 'एयरफोर्स वन' के जरिए 24 फरवरी को सुबह 11:55 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी उनका हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप हवाई अड्डे से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
इस रोड शो के दौरान ट्रंप की सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस संभालेगी।
कार्यक्रम
मोटेरा स्टेडियम में होगा 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम
दोपहर करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लगभग एक लाख लोग इसे देखने आएंगे।
इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप और अन्य अमेरिकी मेहमानों के लिए लंच का आयोजन करेंगे। अहमदाबाद के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ट्रंप परिवार आगरा जाएगा।
यहां से आगे का कार्यक्रम आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।