
कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर, 90 प्रतिशत जिलों में कम हो रहे सक्रिय मामले
क्या है खबर?
देश में कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कम होते दैनिक मामले बता रहे हैं कि महामारी की दूसरी लहर ढलान पर है।
हालांकि, देश में अभी भी रोजाना लगभग 60,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है, लेकिन 90 प्रतिशत जिलों में सक्रिय मामले कम होते जा रहे हैं।
19 जून को समाप्त हुए सप्ताह में केवल 70 जिले ऐसे थे, जहां सक्रिय मामलों बढ़े। इनमें से सिर्फ 27 में यह बढ़ोतरी 100 मामलों से ज्यादा थी।
कोरोना संक्रमण
केवल पश्चिम बंगाल में बढ़े सक्रिय मामले
12-19 जून के सप्ताह में जिन 70 जिलों में मामले बढ़े, उनमें से 23 अकेले पश्चिम बंगाल में हैं।
यह देश का एकमात्र ऐसा बड़ा राज्य है, जहां बीते हफ्ते के दौरान सक्रिय मामलों में इजाफा देखने को मिला।
इससे पहले यहां मामले तेजी से कम हो रहे थे। यहां महज 20 दिनों में सक्रिय मामले 1.32 लाख से कम होकर 15,000 से कम हो गए थे, लेकिन उसके बाद फिर से मामले बढ़ने लगे।
कोरोना संकट
पश्चिम बंगाल में रिकवरी रेट बेहद धीमी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बंगाल में सक्रिय मामले बढ़ने का कारण यहां की धीमी रिकवरी रेट है।
यहां दैनिक मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है और रोजाना 3,000 से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, लेकिन बीते सप्ताह महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है।
शनिवार को राज्य में 2,486 नए मामले सामने आए, जबकि केवल 2,100 लोग कोरोना से ठीक हुए। इस वजह से यहां सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना संक्रमण
मणिपुर और मिजोरम में भी बढ़े सक्रिय मामले
पश्चिम बंगाल में कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर और उत्तर 24 परगना ऐसे जिले हैं, जहां सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
बंगाल के साथ-साथ मणिपुर और मिजोरम में भी सक्रिय मामले बढ़े हैं, लेकिन यहां इजाफा 1,000 से कम रहा है।
इनके अलावा महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई, औरंगाबाद, पालघर, सांगली, परभणी और बुलढाना समेत छह जिलों में भी पिछले हफ्ते के दौरान सक्रिय मामलों में इजाफा देखा गया है।
जानकारी
तीन राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से ऊपर
रविवार तक पश्चिम बंगाल में 23,013, मेघालय में 4,743, मिजोरम में 3,733 और महाराष्ट्र में 1,35,708 सक्रिय मामले थे। महाराष्ट्र के अलावा केरल और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं, जहां सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है।
राहत
इस शहर में एक भी सक्रिय मामला नहीं
ओडिशा के गंजम जिले के तहत आने वाले पुरुषोत्तमपुर शहर कोरोना मुक्त हो चुका है और यहां एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इस खंड के तहत 96 गांव और 26 पंचायतें आती हैं।
गंजम के जिलाधिकारी ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर में कोरोना मुक्त होने वाला पुरुषोत्तमपुर पहला खंड है। कोरोना की दूसरी लहर में 1 मार्च के बाद से इस खंड में कुल 185 लोग संक्रमित हुए थे।