उत्तर प्रदेश: नदी में कोरोना मरीज का शव फेंकते दिखे दो शख्स, परिजनों पर आरोप
कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश से कोविड के मरीज का शव राप्ती नदी में फेंके जाने का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। बलरामपुर जिले के इस वीडियो में दो लोगों को एक शव को पुल से नदी में फेंकते हुए देखा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इस शव के कोरोना मरीज के होने की पुष्टि की है और दावा किया है कि शव फेंकने वाले मृतक के परिजन थे।
PPE किट पहने हुआ था शव फेंकने वाला एक शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लोगों को एक शव को उठाकर सड़क से राप्ती नदी के पुल पर रखते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक शख्स ने PPE किट पहनी हुई है और उसे शव के साथ कुछ करते हुए देखा जा सकता है। शायद वह शव को फेंकने से पहले उसे बॉडी बैग से निकालने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
देखें घटना का वीडियो
CMO ने कहा- परिजनों को सौंप दिया गया था शव
बलरामपुर के CMO बीबी सिंह ने शव के कोरोना मरीज के होने की पुष्टि करते हुए कहा, "प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मरीज को 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड नियमों के तहत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि परिजनों ने शव को नदी में फेंका था।" जिन परिजनों को शव सौंपा गया था, उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं शवों को नदी में फेंकने के वीडियो
इससे पहले उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित बिहार के सारण जिले से भी एंबुलेंसों से कोरोना मरीजों के शव को नदी में फेंकने के वीडियो सामने आए थे। दोनों राज्यों ने एक-दूसरे पर शवों को नदी में फेंकने का आरोप लगाया था और ये उनके बीच टकराव का मुद्दा बना था। दोनों राज्यों में कई जगह पर गंगा नदी में शव तैरते हुए भी मिले थे, वहीं तट पर दफनाए गए शवों की तस्वीरें भी आई थीं।
नदी में शव फेंके जाने पर आपत्ति जता चुकी है केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने भी नदियों में शव फेंकने को लेकर सख्त आपत्ति जताई थी। जल शक्ति मंत्रालय संभालने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हमने गंगा नदी में शव फेंके जाने को गंभीरता से लिया है और इसे रोकने के लिए कुछ नियम बनाए हैं।' उन्होंने कहा था कि केंद्र ने बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को ऐसे मामलों को रोकने के लिए तट के किनारे निगरानी रखने को कहा था।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हुई स्थिति अब सुधरने लगी है। शनिवार को यहां 2,287 नए मामले सामने आए और 157 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले यहां एक दिन में 38,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 16,88,152 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 20,208 मरीजों की मौत हुई है। सरकार पर मौतों और मामलों को छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं।