कोरोना वायरस: दिल्ली में 24 घंटों में सामने आए इस साल के रिकॉर्ड 813 मरीज
देश में कोरोना वायरस ने फिर से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश्, गुजरात और पंजाब के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इस साल कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में यह सबसे बड़ी संख्या है। ऐसे में अब दिल्ली में भी लॉकडाउन का डर सताने लगा है।
दिल्ली में पिछले सात दिनों में सामने आए 3,873 नए मामले
दिल्ली में पिछले सप्ताह से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। यही कारण है कि पिछले सात दिनों में ही राजधानी में 3,873 नए मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में 14 मार्च को 407 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 15 मार्च को 368 मरीज, 16 को 425 मरीज, 17 को 536 मरीज, 18 को 607 मरीज, 19 को 716 और शनिवार को 813 मामले सामने आए थे। ऐसे में दिल्ली की हालत खराब दिख रही है।
दिल्ली में 3,409 पर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या
दिल्ली में सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, इस दौरान 567 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,47,161 पर पहुंच गई है। इनमें से अभी तक 6,32,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 3,409 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह 1,722 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ रही है संक्रमण की दर
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के साथ संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में गत 11 मार्च को संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत थी, जो 14 मार्च को 0.60 प्रतिशत, 16 मार्च को 0.61 प्रतिशत, 17 मार्च को 0.66 प्रतिशत, 18 मार्च को 0.76 प्रतिशत, 19 मार्च को 0.93 प्रतिशत और 20 मार्च को यह बढ़कर 1.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ऐसे में दिल्ली में फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है।
दिल्ली में अब तक हो चुकी है 1.37 करोड़ जाचें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 75,888 लोगों की जांच की गई है। इनमें 46,292 RT-PCR और 29,596 एंटीजन जांच थी। दिल्ली में अब तक कुल 1,37,42,763 जांचें हुई हैं और प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 7,23,303 जांच की गई है।
केंद्र सरकार ने बढ़ते संक्रमण के लिए शादियों को ठहराया जिम्मेदार
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए केंद्र सरकार के एक पैनल ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों को जिम्मेदार ठहराया है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, "हमें समझना चाहिए कि आबादी का एक बड़ा वर्ग अभी भी असुरक्षित है, खासकर गांवों में। हम इस स्तर पर बचाव के उपायों को नहीं छोड़ सकते हैं। इसी तरह सामूहिक समारोहों से भी बचना होगा, नहीं तो यह तेजी से संक्रमण फैलाने का कारण बन सकते हैं।"
सबसे प्रभावित आठ राज्यों में शामिल है दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली उन आठ राज्यों में शामिल है जो देश में प्रतिदिन सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इस सूची में दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा राज्य भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से की नहीं घबराने की अपील
बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बुलाई गई आपात बैठक में अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के केस पिछले एक हफ्ते में बढ़े हैं, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है। दिल्ली सरकार हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सभी लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव की मांग भी की थी।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 40,953 नए मामले सामने आए और 188 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। इनमें से 1,59,558 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,88,394 हो गई है। देश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।