Page Loader
मोतियाबिंद हटाने के लिए अमिताभ बच्चन की दूसरी आंख की भी हुई सर्जरी

मोतियाबिंद हटाने के लिए अमिताभ बच्चन की दूसरी आंख की भी हुई सर्जरी

Mar 15, 2021
03:13 pm

क्या है खबर?

हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लेजर आई सर्जरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने मोतियाबिंद को हटाने के लिए आंख की एक छोटी लेजर आई सर्जरी करवायी थी। अब अमिताभ ने बताया है कि उनकी दूसरी आंख की सर्जरी भी की गई है और यह उनके लिए जीवन बदलने वाल अनुभव रहा है। अभिनेता ने बताया कि दूसरी आंख की लेजर सर्जरी भी मोतियाबिंद को हटाने के लिए की गई है।

ट्विटर पोस्ट

दूसरी आंख की सर्जरी हो चुकी है और मेरी रिकवरी हो रही है- अमिताभ

अमिताभ ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने मोतियाबिंद को हटाने के लिए दूसरी आंख की सर्जरी करवायी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अब दूसरी आंख की सर्जरी हो चुकी है और मेरी रिकवरी हो रही है।' इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में इस सर्जरी को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। अमिताभ ने बताया कि लेजर आई सर्जरी ने उनके लिए दुनिया को देखने का नया नजरिया दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अमिताभ का ट्विटर पोस्ट

सलाह

अमिताभ ने आंखों की सर्जरी को लेकर दी लापरवाही नहीं बरतने की सलाह

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक आश्चर्यजनक दुनिया को अब तक देखने से वंचित था। इसका रंग, आकार सबकुछ जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा।' डॉक्टर हिमांशु मेहता और उनकी नवीनतम मेडिकल व्यवस्था के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की सर्जरी में देरी करने से कोई व्यक्ति अंधा भी हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि देरी करने से बेहतर है कि समय पर सर्जरी करवा लें।

कृतज्ञता

अमिताभ ने शुभचिंतकों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

अभिनेता अमिताभ ने बताया कि उनकी रिकवरी हो रही है। उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। अमिताभ ने कहा, "आप सभी के शुभकामनाओं भरे शब्दों और मेरे प्रति चिंता करने के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि आप जैसे कई लोग मेरे ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।" अपनी पहली आंख की सर्जरी के दौरान भी अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया सहित ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी।

कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमित हुए थे अमिताभ

बता दें कि सोनी टीवी के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग से पहले अमिताभ और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। कोरोना वायरस से ठीक होने में उन्हें लगभग महीने भर का समय लगा था। दरअसल, पिछले साल जुलाई में कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अमिताभ के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ

मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस साल 9 अप्रैल को अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' रिलीज होगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।