बजाज ने लॉन्च की 2021 पल्सर 180, कीमत है एक लाख रुपये से अधिक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर रेंज का विस्तार करते हुए देश में नई बजाज पल्सर 180 बाइक लॉन्च कर दी है। इस मॉडल को सेमी फेयर्ड 180F की जगह लाया गया है।
कंपनी ने इसे एक लाख रुपये से अधिक की कीमत में बाजार में उतारा है। इसमें वही इंजन और फीचर्स आदि दिए गए हैं, जो 180F में उपलब्ध हैं।
आइये, इसकी खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है बाइक
2021 बजाज पल्सर 180 की डिजाइन की बात करें तो इसे नेक्ड लुक दिया गया है।
इसका वजन 145 किलोग्राम है, जो 180F से छह किलोग्राम कम है।
इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है। इसे केवल एक ही कलर ऑप्शन ब्लैक-रेड में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा यह सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के एलॉय व्हील, स्प्लिट स्टेप अप सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल, नए इंजन काउल और LED टेल लाइट्स आदि से लैस है।
इंजन
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
इस नई बाइक में 180F की तरह 178.6cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 18bhp की अधिकतम पावर और 6,50rpm पर 14.5mm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कंपनी का दावा है कि 2021 बजाज पल्सर 180 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
बता दें कि भारतीय बाजार में मौजूद पल्सर 180 इस रेंज की लोकप्रिय बाइक्स में से है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
इसमें आगे की तरफ एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर पांच तरह से एडजस्टेबल ट्विन शॉक ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।
इसके अलावा ब्रेकिंग के दौरान बाइक को सड़क पर फिसलने से बचाने के लिए सिंगल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे वाले पहिये पर 280mm के डिस्क और पीछे वाले पहिये पर 230mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
बजाज ने 2021 पल्सर 180 को देश में 1.08 लाख रुपये की कीमत के साथ उतारा है। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरुम की है। इसका मुकाबला TVS अपाचे RTR 180 जैसी बाइक्स से है।