इंडियन मोटरसाइकिल की तीन अपकमिंग बाइक्स की प्री बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
अमेरिका की सबसे पुरानी और दिग्गज बाइक कंपनियों में से एक इंडियन मोटरसाइकिल ने घोषणा कर बताया कि वह जल्द भारत में 2022 चीफ रेंज की बाइक्स को लॉन्च करने वाली है। इन तीन बाइक्स में चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और सुपर चीफ लिमिटेड शामिल हैं। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इनकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक देश में कंपनी के डीलरशिप्स पर जाकर टोकन राशि देकर बाइक्स की बुकिंग कर सकते हैं।
बाइक में दिए गए ये फीचर्स
बता दें कि कंपनी की इन अपकमिंग तीनों बाइक्स का वजन 304-304 किलोग्राम और सीट की लम्बाई 26-26 इंच है। इनमें लंबे हैंडल बार, सर्कुलर LED हेडलैंप, ढलान वाला ईंधन टैंक, बॉबड रियर फेंडर और डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स के साथ-साथ पिरेली नाइट ड्रैगन टायर्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही इन तीनों बाइक्स में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक्स में दिए गए दमदार इंजन्स
अपकमिंग चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और सुपर चीफ लिमिटेड में तीन-तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर शामिल हैं। वहीं, इनके इंजन्स की बात करें तो इन तीनों बाइक्स में एक समान BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,890cc का V ट्विन थंडरस्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह 162Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सुरक्षा के लिए इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
इन तीनों बाइक्स में राइडर की सुरक्षा के लिए कंपनी ने सभी मानक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इनमें आगे की तरफ 46mm का फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ आरामदायक एर्गोनॉमिक्स भी लगाए गए हैं। इसके अलावा इन बाइक्स में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इतना ही नहीं, ये बाइक्स कंपनी के बाइक कमांड सिस्टम को भी सपोर्ट करती हैं। बता दें कि इनके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने अभी इनकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक इन्हें इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इससे पहले इनकी कीमतों की जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि इस रेंज की शुरुआती कीमत 20,75,922 रुपये है। इसके अलावा इन तीनों बाइक्स की प्री बुकिंग के लिए अलग-अलग टोकन राशि का भुगतान करना होगा। हालांकि, टोकन राशि की शुरुआत तीन लाख रुपये है।