केरल: महिला ने 45 दिन और 19 टेस्ट के बाद दी कोरोना वायरस को मात
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। भारत में भी लगातार प्रसार बढ़ रहा है और सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
इसी बीच केरल में एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला ने 45 दिन की जंग के बाद कोरोना वायरस को हरा दिया है।
वह इतने लंबे समय तक अस्पताल में रहकर कोरोना से लड़ते हुए फिर से ठीक होने वाली पहली महिला बन गई है।
अस्पताल से छुट्टी
मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
केरल के पथानामथिट्टा जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) डॉ एन शेजा ने बताया कि उपचार के दौरान महिला के करीब 19 बार कोरोना टेस्ट कराए गए थे। इसमें हर बाद उसके संक्रमण की पुष्टि हो रही थी।
इसके बाद भी चिकित्सा टीम ने हार नहीं मानी और उसका इलाज जारी रखा। आखिरकार चिकित्सा टीम को सफलता मिल गई और गत दो बार कराई गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मेडिकल बोर्ड के अनुमति के बाद महिला को छुट्टी दे दी जाएगी।
जानकारी
बुजुर्गों के लिए जानलेवा माना जाता है कोरोना वायरस
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर होता है। बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इससे संक्रमित होने पर उनकी मौत होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, लेकिन वृद्ध महिला ने इस खतरे को टाल दिया।
संक्रमण
इटली से लौटे परिवार से मिला था संक्रमण
डॉ शेजा ने बताया कि पथानामथिट्टा निवासी 93 वर्षीय बुजुर्ग थॉमस अब्राहम का परिवार गत 29 फरवरी को इटली से आया था।
उनके संपर्क में आने से थॉमस सहित उसके परिवार के आठ सदस्य और यह महिला भी संक्रमित हो गई थी।
महिला को गत 10 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान थॉमस और उसके परिवार के सभी आठ सदस्य ठीक होकर घर लौट गए, लेकिन महिला की रिपोर्ट बार-बार पॉजीटिव आ रही थी।
जानकारी
परिवार के संपर्क में आए करीब तीन दर्जन लोगों की कराई थी जांच
इटली से लौटे थॉमस के तीन सदस्यीय परिवार ने शहर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। ऐसे में उनके संपर्क में आए तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच कराई गई थीं। इसमें एक दर्जन लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
चिंता
महिला में देरी से शुरू हुए संक्रमण ने बढ़ाई चिकित्सकों की चिंता
महिला में देरी से शुरू हुए संक्रमण ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
महिला के करीब 10 दिन बार लक्षण नजर आए थे और 15 दिन बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संक्रमण के लिए 14 दिन की अवधि ही निर्धारित की है।
केरल के कोझिकोड में 18 मार्च को दुबई से लौटे व्यक्ति में करीब 29 दिन बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ऐसे में चिकित्सा अधिकारी चिंतित हैं।
क्वारंटाइन अवधि
केरल सरकार ने 28 दिन की क्वारंटाइन अवधि
WHO द्वारा कोरोना से निपटने के लिए 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि निर्धारित करने के बाद भी केरल में लंबे समय बाद संक्रमण की पुष्टि होने को देखते हुए सरकार ने क्वारंटाइन की अवधि को 28 दिन कर दिया है।
यही एक कारण है कि केरल में अब संक्रमितों की संख्या तेजी से नहीं बढ़ रही है।
सरकार संक्रमितों के संपर्क में आए लोग और संदिग्धों को कम से कम 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर रही है।
संक्रमण
भारत और केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से अब तक 724 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह केरल में संक्रमितों की संख्या 447 पहुंच गई और और कुल तीन लोगों की मौत हुई है। 324 लोग ठीक हो चुके हैं।