गुरुग्राम: कारोबारी ने लिंक पर किया क्लिक तो खाते से उड़ गए 60,000 रुपये
गुड़गांव में एक ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना में 52 वर्षीय एक कारोबारी के फोन में अपने आप एक ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसके बैंक खाते से 60,000 रुपये कट गए। आरोपों के मुताबिक, उसके फोन पर एक लिंक आया था जिसे क्लिक करते ही ऐप खुद इंस्टॉल हो गया और पैसे कट गए। व्यक्ति को लिंक खुद को आयकर अधिकारी बताने वाले जालसाज व्यक्ति ने भेजा था।
सितंबर 2018 का है मामला
10 सितंबर, 2018 को हरीश चंदर नामक व्यक्ति ने पाया कि उसके बैंक खाते से दो बार में 60,000 रुपये कट गए हैं। चंदर के अनुसार, उसे रात को 02:30 बजे फोन पर OTP प्राप्त हुआ जो खुद-ब-खुद दूसरे नंबर पर चला गया। घटना से 3 दिन पहले चंदर को आयकर रिटर्न से संबंधित मैसेज आया था और उसे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही कोई ऐप इंस्टॉल हो गया।
पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
चंदर ने जब बैंक से मामले की शिकायत की तो उन्होंने बताया कि ऐप के जरिए फोन हैक करके उसके पैसे को निकाला गया है। बुधवार को गुरुग्राम सेक्टर 10 थाने में धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप-निरीक्षक (ASI) मोहम्मद आजाद ने बताया कि रंजन के नंबर से जिस नंबर पर OTP गया था, वह पुणे का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आप भी रहें सावधान
दिल्ली के इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज के निदेशक राज सिंह नेहरा के अनुसार, फोन को हैक करने के लिए लिंक भेजना आजकल आम है। उन्होंने कहा, "हमें भले ही केवल एक लिंक दिखता हो, लेकिन उससे जुड़े हुए सैकड़ों बैक-लिंक भी होते हैं जो हमें नहीं दिखते। आखिर में यूजर्स का फोन हैक हो जाता है।" उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी।