10वीं पास वालों के लिए रेलवे सहित विभिन्न जगहों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय, दिल्ली परिवहन निगम (DTC), दक्षिण पूर्व रेलवे और भारतीय सेना द्वारा सोनारवानी (बांदीपोरा) रैली भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आपको आधिकारिक अधिसूचना में बताए गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। आइए जानें कब तक कर सकते हैं इनके लिए आवेदन।
आर्मी रैली के लिए करें आवेदन
सोनारवानी (बांदीपोरा) आर्मी रैली भर्ती 27 मई, 2020 से शुरू हो जाएगी और 05 जून, 2020 तक चलेगी। आर्मी रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2020 है। इसके माध्यम से उम्मीदवार सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर टेक्निकल पदों पर भर्ती हो सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेँ।
दिल्ली में इन पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
रेलवे में हों भर्ती
दक्षिण पूर्व रेलवे ने सहायक लोको पायलट, टिकट क्लर्क, जूनियर टिकट सह टाइपिस्ट, JE और अन्य पद के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च में ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्रपात बोर्ड से 10वीं करने के साथ-साथ ITI डिप्लोमा प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
रक्षा मंत्रालय में हों शामिल
रक्षा मंत्रालय ने मैकेनिक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं करने वाला उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन उम्मीदवार केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन में कार्यरत रह चुका हो। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।