
त्रिपुरा में कोरोना देखभाल केंद्र से भागे 25 मरीज, कई हुए ट्रेनों में सवार
क्या है खबर?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए हैं।
इसके अलावा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को घरों से निकलने पर भी पाबंदी लगा रखी है।
इसी बीच त्रिपुरा के अंबासा में बनाए गए अस्थाई कोरोना देखभाल केंद्र से 25 मरीज फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि इनमें से कई मरीज अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में सवार हो गए।
प्रकरण
प्रवासी मजदूरों के लिए बनाया गया था देखभाल केंद्र
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अंबासा थानाप्रभारी हिमाद्री सरकार ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित मिले प्रवासी मजदूरों के लिए पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान में अस्थाई कोरोना देखभाल केंद्र बनाया गया था। सोमवार रात यहां से करीब 25 मजदूर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर शहर में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद सात प्रवासियों को रेलवे स्ट्रेशन से पकड़कर फिर से देखभाल केंद्र पहुंचाया गया है।
फरार
अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में सवार हुए 18 मरीज- सरकार
थानाप्रभारी सरकार ने बताया कि देखभाल केंद्र से फरार हुए सभी मरीजों दूसरे राज्यों से आए थे। ऐसे में अभी भी फरार 18 मरीजों के अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में सवार होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि फरार हुए मरीजों का पता लगाने के लिए सभी पुलिस स्ट्रेशन और रेलवे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। राज्य के सभी स्टेशनों पर ट्रेनों में उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
पृष्ठभूमि
22 अप्रैल को फरार हो गए थे 31 मरीज
थानाप्रभारी सरकार ने बताया कि गत 22 अप्रैल को अगरतला के अरुंधतिनगर इलाके में संचालित अस्थानी कोरोना देखभाल केंद्र से भी कुल 31 मरीज फरार हो गए थे। वो सभी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (TSR) में भर्ती के लिये साक्षात्कार देने अन्य राज्यों से यहां आए थे।
उन्होंने बताया कि उनके भी ट्रेनों में सवार होकर जाने की संभावना है। उन सभी की अभी भी तलाश जारी है। उनके भागने से अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
जानकारी
त्रिपुरा में प्रवेश के लिए जरूरी है कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट
बता दें बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए त्रिपुरा सरकार ने 24 अप्रैल को राज्य में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेना अनिवार्य कर दिया था। रिपोर्ट नहीं दिखाने पर सभी लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है।
संक्रमण
त्रिपुरा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि त्रिपुरा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ राज्य में अब तक 38,574 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 422 मरीजों की मौत हो चुकी है और 34,819 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है।
राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,333 पर पहुंच गई है। यह सरकार के लिए चिंता का विषय है।