
आज से शुरू हुईं 200 ट्रेनें, पहले दिन 1.45 लाख से अधिक लोग करेंगे यात्रा
क्या है खबर?
लॉकडाउन में रियायत के बीच आज से 200 यात्री ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। इन ट्रेनों में पहले दिन यात्रा के लिए 1.45 लाख से ऊपर यात्रियों ने टिकट बुक की है। वहीं जून के पूरे महीने में 26 लाख लोगों के यात्रा करने का अनुमान है।
आज से शुरू हो रही ट्रेनों में कुछ नॉन-एसी ट्रेनें भी हैं और 22 मार्च के बाद ये पहली बार है जब नॉन-एसी ट्रेनें चलेंगी।
पृष्ठभूमि
22 मार्च को बंद हुई थीं ट्रेनें
भारत में 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के बाद आम यात्रियों के लिए रेल सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पहले इन्हें 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन फिर लॉकडाउन के साथ-साथ ये पाबंदी भी बढ़ती चली गई।
12 मई को दिल्ली को देश के अन्य मुख्य शहरों से जोड़ने वाले रूटों पर रोजाना 15 विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू किया गया और फिर सरकार ने 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा की।
टिकट बुकिंग
सभी तरह के डिब्बों में सफर के लिए बुक करनी होंगी टिकटें
ये ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों और 15 विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त होगीं और इनमें दूरंतो, जन शताब्दी और संपर्क क्रांति आदि ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों के एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बे आरक्षित हैं और सामान्य डिब्बों में सफर के लिए भी सीटें आरक्षित करनी होंगी।
इनकी बुकिंग शुरु होने के दो घंटे के अंदर ही 1.49 लाख टिकट बुक हो गई थीं।
गाइडलाइंस
यात्रियों को करना होगा इन गाइडलाइंस का प्रयोग
रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचने की सलाह दी है और केवल कंफर्म टिकटों वाले यात्रियों को स्टेशन के अंदर घुसने की इजाजत होगी।
मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और जिनमें कोई लक्षण नहीं पाए जाएंगे केवल उन्हीं यात्रियों को अंदर जाने की इजाजत होगी।
ट्रेन के अंदर सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
व्यवस्था
यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट
जोनल रेलवे अधिकारियों को प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाने का आदेश भी दिया गया है ताकि यात्रियों के चेहरे एक-दूसरे के सामने ना आएं।
इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए केंद्र सरकार का 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य है।
सभी यात्रियों से डिब्बों के मुताबिक सामान्य किराया ही लिया जाएगा और सभी यात्रियों को बैठने के लिए सीट दी जाएगी। सामान्य डिब्बे में सेकंड सिटिंग का किराया लगेगा।
लॉकडाउन
आज से शुरू हुआ 'अनलॉक 1'
बता दें कि ये 200 ट्रेनें ऐसे समय पर शुरू की जा रही हैं जब देश लॉकडाउन से बाहर निकल रहा है और 'अनलॉक 1' योजना के तहत आज से बड़ी रियायतें दी जा रही हैं।
आज से कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य सभी जगहों पर अंतरराज्यीय यात्रा पर कोई भी पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि राज्य चाहें तो अपनी तरफ से पाबंदी लगा सकते हैं।
8 जून से शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे।