Page Loader
आज से हुई रेलवे के यात्री किराए में वृद्धि, जानें आपको देना होगा कितना अतिरिक्त किराया

आज से हुई रेलवे के यात्री किराए में वृद्धि, जानें आपको देना होगा कितना अतिरिक्त किराया

Jan 01, 2020
11:24 am

क्या है खबर?

नए साल की शुरूआत के साथ ही रेलवे के यात्री किरायों में इजाफा होने जा रही है। आज यानि 1 जनवरी 2020 से एसी, नॉन-एसी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किरायों में वृद्धि हो गई है। एसी ट्रेनों के किराए में 4 पैसे प्रति किलोमीटर, नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

ट्रेन

इन ट्रेनों के किराए में होगी वृद्धि

राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो, वंदे मातरम, हमसफर एक्सप्रेस, महामना, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ, राज्य रानी, जन शताब्दी, सुविधा, युवा और विशेष ट्रेनों के यात्रियों को आज से बढ़े हुए किराए के हिसाब से टिकट खरीदनी होंगी। उपनगरीय (एकल यात्रा) और सीजन टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है। आरक्षण फीस और सुपरफास्ट चार्ज में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पहले से बुक की गईं टिकटों पर बढ़े हुए किराए मान्य नहीं होंगे।

राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को देना होगा इतना अतिरिक्त किराया

किराए में वृद्धि के बाद यात्रियों को एक टिकट पर कितने रुपये अधिक देने होंगे अगर इसकी गणना करें तो दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने 1447 किलोमीटर का सफर तय करने वाली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में कुल 58 रुपये की वृद्धि होगी। इसमें GST टैक्स अलग से होगा। वहीं दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के किराए में 55 रुपये और दिल्ली-बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस के किराए में 97 रुपये की वृद्धि होगी।

शताब्दी एक्सप्रेस

शताब्दी एक्सप्रेस के किराए में हुई इतनी वृद्धि

अगर शताब्दी एक्सप्रेस की बात करें तो इसके जरिए 500 किलोमीटर का सफर तय करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के टिकटों की कीमत में 18 रुपये की वृद्धि होगी। वहीं नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के किराए में 21 रुपये और नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के किराए में 28 रुपये का इजाफा होगा।

दुरंतो एक्सप्रेस

दुरंतो एक्सप्रेस के किराए में भी हुआ इजाफा

इसी तरह मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी दुरंतो एक्सप्रेस की एक टिकट के लिए यात्रियों को 55 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से केरल के एर्नाकुलम के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस की टिकटों की कीमत में 64 रुपये की वृद्धि होगी। बेंगलुरू के यशवंतपुरम से दिल्ली के सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के किराए में 95 रुपये का इजाफा होगा।

जानकारी

100 रुपये कमाने के लिए 111 रुपये खर्च करता है भारतीय रेलवे

बता दें कि लगातार घाटे में चलने वाली भारतीय रेलवे 100 रुपये कमाने के लिए 111 रुपये खर्च करती है। इसी अंतर को पाटने के लिए किरायों में वृद्धि होती रहती है। आखिरी बार 2014-15 में यात्री किराए बढ़ाए गए थे।