भारत में लैपटॉप लाने की तैयारी में शाओमी, जल्द होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के समय में जब अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे समय में यह कदम शाओमी का बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। शाओमी ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वह 2020 में भारत में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इसी कड़ी में कंपनी अब जल्द ही भारत में Mi नोटबुक लॉन्च करने वाली है।
शाओमी ने ट्विटर पर पोस्ट किया टीजर
ट्विटर पर पोस्ट किए टीजर में शाओमी ने डेल, ऐसर, HP, लेनोवा और आसुस जैसे कंपनियों को टैग करते हुए 'हेल्लो' लिखा। इसके जरिये कंपनी ने साफ संकेत दे दिया है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में लैपटॉप के साथ एंट्री करने वाली है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंपनी का पहला लैपटॉप रेडमीबुक होगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इसे Mi नोटबुक के नाम से लॉन्च करेगी।
लॉन्चिंग को लेकर सामने नहीं आई जानकारी
इससे पहले बुधवार को शाओमी के भारत प्रमुख मनु जैन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वो काम करते-करते लैपटॉप को बंद करते हुए 'इट्स टाइम' कहते हैं। इसके बाद कंपनी के कई कर्मचारियों की तरफ से ऐसे वीडियो ट्वीट किए गए। इससे संकेत मिल गया था कि कंपनी भारत में लैपटॉप लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
चीन में लैपटॉप के ये मॉडल बेच रही शाओमी
बता दें कि शाओमी पहले से ही चीनी बाजार में Mi नोटबुक के कई मॉडल्स बेच रही है। आमतौर पर कंपनी उन्हीं प्रोडक्ट्स को भारत में उतारती है, जो पहले से चीन में चल रहे हों। फिलहाल शाओमी चीन में Mi ब्रांड के तहत Mi नोटबुक प्रो 15, Mi नोटबुक एयर और Mi गेमिंग लैपटॉप बेच रही है। इसके अलावा हाल ही में शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत रेडमीबुक 13, रेडमीबुक 14 और रेडमीबुक 16 लॉन्च किया था।
लैपटॉप की कीमत को लेकर बढ़ी हैं लोगों की उम्मीदें
शाओमी की भारत में लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा के बाद उन लोगों का इंतजार खत्म हुआ है जो लंबे समय से इन्हें खरीदने की सोच रहे थे। यह भी माना जा रहा है कि जैसे कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन लाकर मार्केट का रूख बदल दिया था, वैसे ही लैपटॉप की कीमत भी लोगों की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी। लोग शाओमी के लैपटॉप की कीमत भी स्मार्टफोन की तरह किफायती रहने की उम्मीद कर रहे हैं।
4G स्मार्टफोन बनाना बंद करेगी शाओमी
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी और इसका सब-ब्रांड रेडमी इस साल के अंत तक 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करने वाली हैं। दरअसल, कंपनी पिछले कुछ महीनों से 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर काम कर रही है। इस वजह से अब कंपनी 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर अपना पूरा ध्यान 5G स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी पर लगाना चाहती है। एक इंटरव्यू में शाओमी के फाउंडर और CEO लेई जुन ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए यह जानकारी दी।