भारत में साल 2021 में यातायात संबंधी हादसों में 1.73 लाख मौतें, NCRB रिपोर्ट में खुलासा
भारत में सड़क हादसों और उनके होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। साल 2021 में देश में यातायात संबंधी करीब 4.22 हादसे हुए हैं। इनमें 4,03,116 सड़क हादसे, 17,993 रेल और 1,550 रेलवे क्रॉसिंग हादसे शामिल है। इन हादसों में 1,73,860 लोगों की मौत हुई है। हादसों की यह संख्या साल 2020 में हुए हादसों की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
पिछले साल सड़क हादसों में हुई 1.55 लाख मौतें
की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 1,55,622 मौतें सड़क हादसों में, 16,431 रेल हादसों में और 1,807 मौतें रेलवे क्रॉसिंग हादसों में हुई है। सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 24,711 और तमिलनाडु में 16,685 लोगों की मौत हुई है। साल 2020 में भारत में सड़क हादसों की कुल संख्या 3,66,138 थी, जबकि 2019 में यह 4,49,002 थी। इससे स्पष्ट है कि देश में सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
तमिलनाडु में हुए हैं सबसे अधिक हादसे
भारत में साल 2021 में हुए कुल सड़क हादसों में सबसे अधिक 57,090 तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं। इसके उलट साल 2019 में यहां सड़क हादसों के कुल संख्या 46,443 थी। इसी तरह मध्य प्रदेश में 2020 में हुए 43,360 सड़क हादसों की तुलना में पिछले साल 49,493, उत्तरप्रदेश में 30,593 की तुलना में 36,405, महाराष्ट्र में 24,908 की तुलना में 30,086 और केरल में 27,998 की तुलना में 33,051 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं।
2020 में सड़क हादसों में हुई थी 1.33 लाख मौतें
2020 में भारत में हुए सड़क हादसों की कुल संख्या 3,66,138 थी। इस दौरान दोपहिया वाहनों से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 57,282 थी। तमिलनाडु में सबसे अधिक हादसे दर्ज किये गए थे। साल 2020 में यहां सड़क हादसों की कुल संख्या 45,484 है, जबकि साल 2019 में सड़क हादसों के कुल 57,228 मामले दर्ज हुए थे। दुर्घटना की चपेट में आने वाले 69 प्रतिशत लोगों की उम्र लगभग 18-45 वर्ष के बीच थी।
यातायात संबंधी हादसों में हुई मौत के मामले में भी उत्तर प्रदेश अव्वल
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में देश में घटित कुल यातायात संबंधी हादसों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 14.2 प्रतिशत, तमिलनाडु में 9.6 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 9.5 प्रतिशत मौतें हुई है। ऐसे में देशभर में हुई कुल मौतों में से 33.3 प्रतिशत यानी 57,842 मौतें इन तीनों राज्यों में दर्ज की गई है। इसी तरह पिछले साल हादसों में 3,73,884 लोग सामान्य और गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवांते हैं। इनमें से सबसे अधिक मौत दोपहिया वाहन चालकों की होती है। हर साल लगभग 30 प्रतिशत मौतें हेलमेट का इस्तेमाल न करने के कारण होती हैं।