UPSSSC PET: 18 सितंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा स्थगित, जानें नई तारीख
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।
आयोग ने सूचित किया है कि 18 सितंबर को आयोजित होने वाले PET को स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा।
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से लेकर 31 जुलाई तक चली थी।
PET
PET क्या है?
PET के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप C लेवल के पदों को भरा जाता है।
ग्रुप C के पदों पर निकलने वाली भर्तियों के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं जिन्होंने PET पास किया हो।
PET स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।
नोटिस
UPSSSC ने नोटिस जारी कर दी सूचना
UPSSSC की ओर से 6 अगस्त को जारी नोटिस में कहा गया कि लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा।
आयोग ने कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को परीक्षा की तय तारीख से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे और इसके बारे में उन्हें जल्द सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवार
PET में 37.63 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना
UPSSSC के मुताबिक, PET के लिए कुल 47.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से कुल 37.63 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क जमा किया।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए कक्षा 10 पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे और सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों से 185 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कहा गया था, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 95 रुपये जमा करने के लिए कहा गया था।
परिणाम
PET का परिणाम आने में लग सकते हैं कई महीने
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आए आवेदनों को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारियां करनी पड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की प्रस्तावित तिथि घोषित की जा चुकी है और इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो पालियों में कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली रोकने के लिए व्यापक इंतजाम करने पड़ेंगे और इसके परिणाम घोषित करने में न्यूनतम पांच से छह माह का समय लग सकता है।
परीक्षा पैटर्न
PET का परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
PET में उम्मीदवारों से भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, आरंभिक अंक गणित, सामान्य हिंदी, तर्क एवं तर्कशक्ति और सामान्य जागरूकता समेत अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।
इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।