महाराष्ट्र: मंत्री पद दिलाने के लिए भाजपा विधायक से मांगे 100 करोड़ रुपये, गैंग का भंडाफोड़
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में वसूली रोधी इकाई ने नई राज्य सरकार में मंत्री पद दिलाने के लिए एक विधायक से 100 करोड़ रुपये मांग रहे एक गैंग का भंडाफोड़ किया है।
दौंड से भाजपा विधायक राहुल कुल के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद ये मामला सामने आया। इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विधायक की मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पैसे देने के बहाने होटल बुलाकर दबोच लिया।
मामला
16 जुलाई को आरोपी ने किया था राहुल के सहायक पर फोन
भाजपा विधायक राहुल कुल ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 जुलाई को उनके निजी सहायक के पास रियाज शेख नामक एक शख्स का फोन आया था, जिसने एक ऑफर के लिए राहुल से मिलने की इच्छा जताई थी।
इसके बाद जब राहुल मुंबई के एक होटल में रियाज से मिले तो उसने कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता को जानता है जो विधायक को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद दिला सकता है।
सौदेबाजी
आरोपी को फंसाए रखने के लिए विधायक ने की सौदेबाजी
राहुल के अनुसार, रियाज ने उनसे कहा कि मंत्री पद के बदले में उन्हें 100 करोड़ रुपये देने होंगे। इसके बाद आरोपी को फंसाए रखने के लिए राहुल ने सौदेबाजी करते हुए पैसे कम कराए और अंत में 90 करोड़ में बात बन गई।
रियाज ने इसमें से 20 प्रतिशत रकम एडवांस में मांगी। राहुल इसके लिए भी तैयार हो गए और रियाज को बाद में आकर पैसे लेने को कहा।
गिरफ्तारी
पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किए आरोपी
इसके बाद राहुल ने अपनी पार्टी के हाईकमान से इस संबंध में संपर्क किया और मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी रियाज को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जब रियाज और उसके साथी 20 प्रतिशत एडवांस के 18 करोड़ रुपये लेने के लिए होटल आए तो उन्हें दबोच लिया।
उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
रिपोर्ट
दिल्ली में किसी के साथ संपर्क में था गैंग का मुखिया- सूत्र
आरोपियों की पहचान रियाज शेख, योगेश कुलकर्णी, सागर संघवी और जफर उस्मानी के तौर पर हुई है।
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में पुलिस के सूत्रों ने उस्मानी को गैंग का मुखिया बताया और उसके दिल्ली में किसी के साथ संपर्क में होने की बात कही। दिल्ली वाले शख्स की भूमिका की जांच हो रही है।
चारों आरोपियों को 26 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस ने उनसे तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।