उत्तर प्रदेश: UPPCL ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
UPPCL की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1,033 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 416 पद हैं, वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 20 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 216 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 278 पद, और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 103 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
UPPCL के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का केंद्र सरकार या उत्तर प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति के हिसाब से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए या 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए। हिंदी टाइपिंग कृति देव 10 या 16 फॉन्ट पर आनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार का चयन लिखित और टाइपिंग परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा और उम्मीदवार की सुविधा के लिए पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। लिखित परीक्षा के पहले भाग में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) CCC स्तर के कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में राज्य सरकार के सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। वेतन: UPPCL में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते UPPCL में लागू नियमानुसार दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 826 रुपये देने होंगे और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 12 रुपये देने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए UPPCL की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाएं। अब 'Vacancy/Results' टैब पर जाएं और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। अब लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।