MPPSC 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। MPPSC की ओर से सोमवार को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा का 19 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा नोटिस की जांच कर सकते हैं।
राज्य के सभी 52 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि MPPSC की तरफ से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून को मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में कराया जाएगा और इसके लिए करीब 1,000 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसमें सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसी तरह दूसरा सत्र दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 तक होगा, जिसमें सामान्य अभिरुचि की परीक्षा होगी।
283 पदों के लिए 3.55 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
इस बार मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होना उम्मीदवारों के लिए कड़ी चुनौती होगी। PTI भाषा के अनुसार, 283 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 3.55 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, "इस परीक्षा के जरिए राज्य के अलग-अलग विभागों के कुल 283 प्रशासनिक पद भरे जाने हैं जिनमें से 91 पद अलग-अलग वर्गों के लिये आरक्षित हैं।"
10 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड
आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 जून, 2022 को जारी किए जाएंगे। 19 जून को होने वाली इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाएं इसके बाद होमपेज 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' टैब पर जाएं और फिर 'एडमिट कार्ड - राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021' के सामने 'लिंक' पर क्लिक करें। अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लें। इसके बाद अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।