पिछले साल देश में 190% बढ़ा नकली नोटों का धंधा, अकेले महाराष्ट्र में 91% मिले
सरकार, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के तमाम प्रयासों के बाद भी देश में नकली नोटों का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि देश में पिछले साल नकली नोटों के कारोबार में 190 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले साल देश में मिले कुल नकली नोटों में से 90 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डाटा में यह खुलासा हुआ है।
भारत में पिछले साल मिले 92.17 करोड़ रुपये के नकली नोट
NCRB के अनुसार, भारत में 2020 में 92,17,80,480 रुपये कीमत के कुल 8,34,947 नोट जब्त किए गए हैं। इनमें से 17,00,300 रुपये कीमत के 6,106 नोट केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं। इस अवधि में देशभर में पुलिस ने नकली नोट के कारोबार के संबंध में कुल 385 मामले दर्ज करते हुए कुल 633 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर इससे जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
भारत में पिछले साल नकली नोटों के अवैध कारोबार में हुए 190 प्रतिशत का इजाफा
भारत में साल 2020 में नकली नोटों के कारोबार में 190.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। साल 2019 में देश में 25,39,09,130 कीमत के कुल 2,87,404 नोट पकड़े गए थे, लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा लगभग 190 प्रतिशत के इजाफे के साथ 92.17 करोड़ पर पहुंच गया है। साल 2019 में पुलिस ने नकली नोटों को लेकर 835 मामले दर्ज कर कुल 1,045 आरोपियों को दबोचा था। हालांकि, पिछले साल दर्ज मामलों की संख्या में कमी आई है।
महाराष्ट्र में मिले 91 प्रतिशत से अधिक नकली नोट
NCRB के डाटा के अनुसार, भारत में पिछले साल पकड़े गए कुल नकली नोटों में से 90.70 प्रतिशत यानी 83,61,24,400 रुपये कीमत के कुल 6,99,495 नोट अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं। पुलिस ने ये नोट 42 कार्रवाई में 97 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जब्त किए थे। हालांकि, 2019 में महाराष्ट्र में 1,92,18,450 रुपये कीमत के 24,245 नोट की पकड़े गए थे, लेकिन पिछले साल इसमें 460 गुना से भी अधिक बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चौंकाने वाली है।
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मिले एक करोड़ से अधिक के नकली नोट
पिछले साल पश्चिम बंगाल में 2,46,27,250 रुपये कीमत के 24,227 नकली नोट पकड़े थे, लेकिन 2019 में 3,17,43,450 रुपये कीमत के 24,037 नोट पकड़े गए थे। ऐसे में पिछले साल राज्य में नकली नोटों के कारोबार में कमी आई है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 1,44,50,550 रुपये कीमत के 17,705 नकली नोट पकड़े गए थे, लेकिन 2019 में 3,70,85,600 रुपये कीमत के 40,000 नोट पकड़े गए थे। ऐसे में यहां नकली नोटों के कारोबार में कमी दर्ज की गई है।
तमिलनाडु में पिछले साल नकली नोट के कारोबार में हुआ इजाफा
इसी तरह तमिलनाडु में पिछले साल 1,00,37,300 रुपये कीमत के 11,005 नकली नोट पकड़े गए थे, लेकिन साल 2019 में यह आंकड़ा 94,59,860 रुपये कीमत के 12,699 नोटों का था। ऐसे में यहां पिछले साल नकली नोटों के कारोबार में इजाफा देखने को मिला है।
इन राज्यों में मिले 10 लाख से अधिक के नकली नोट
पंजाब में पिछले साल 95,80,200 रुपये कीमत के कुल 14,444, गुजरात में 87,96,490 कीमत के 20,360, उत्तर प्रदेश में 38,79,260 रुपये कीमत के 17,078, राजस्थान में 27,34,950 रुपये कीमत के 6,190 नोट पकड़े गए हैं। इसी तरह केरल में 26,96,750 रुपये कीमत के 2,951 नोट, छत्तीसगढ़ में 23,27,560 रुपये कीमत के 5,334, कर्नाटक में 22,67,150 रुपये कीमत के 3,306, हरियाणा में 15,81,500 कीमत के 2,818 और जम्मू-कश्मीर में 12,83,300 रुपये के कुल 2,628 नोट पकड़े गए हैं।
यहां नहीं मिला एक भी नकली नोट
NCRB के डाटा के अनुसार, पिछले साल अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचाल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दादर नागर हवले, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में नकली नोट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह अंडमान में 1,000 रुपये का एक, मेघालय में 14,000 रुपये कीमत के सात, त्रिपुरा में 4,820 रुपये के 23 नोट बरामद किए हैं। अन्य राज्यों में 10 लाख से कम कीमत के नकली नोट मिले हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की यह रही है स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल 4,16,000 रुपये कीमत के कुल 3,476 नकली नोट पकड़े गए हैं। हालांकि, 2019 में यहां 3,01,05,950 कीमत के 60,384 नकली नोट पकड़े गए थे। इस हिसाब से दिल्ली में नकली नोटों में बहुत बड़ी कमी देखने को मिली है।
पश्चिम बंगाल में हुई सबसे अधिक कार्रवाई
नकली नोटों के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई पश्चिम बंगाल में हुई है। यहां पिछले साल नकली नोटों के संबंध में कुल 81 FIR दर्ज कर कुल 111 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पंजाब पुलिस ने 23 FIR दर्ज कर 83, राजस्थान पुलिस ने 35 FIR दर्ज कर 62, उत्तर प्रदेश पुलिस ने 52 FIR दर्ज कर 55, तमिलनाडु पुलिस ने 38 FIR दर्ज कर 52, कर्नाटक पुलिस ने 18 FIR दर्ज कर 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
देश में पिछले साल सबसे ज्यादा मिले 1,000 रुपये के नकली नोट
NCRB के डाटा के अनुसार, भारत में पिछले साल पकड़े कुल 8,34,947 नकली नोटों में से सबसे अधिक 3,18,143 नोट बंद चुके 1,000 रुपये कीमत के मिले हैं। इसी तरह 2,44,834 नोट 2,000 रुपये कीमत, 2,09,685 नोट 500 रुपये वाले नए, 33,443 नोट 100 रुपये, 11,841 नोट नए 200 रुपये, 5,789 नोट पुराने 500 रुपये, 8,599 नोट नए 50 रुपये, 1,589 नोट पुराने 50 रुपये, 990 नोट 10 रुपये और 34 नोट 20 रुपये वाले मिले हैं।
नकली नोटों के खिलाफ लगातार की जा रही है कार्रवाई
राजस्थान ATS के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) अंशुमन भोमिया ने न्यूजबाइट्स हिंदी को बताया कि नकली नोटों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खूफिया सूचनाओं के आधार पर भी कई कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है। यही कारण है कि पिछले साल पुलिस ने 35 मामले दर्ज कर कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 27,34,950 रुपये के नकली नोट भी जब्त किए हैं। अधिक कार्रवाई के लिए खूफिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।