अगले साल लॉन्च हो सकती है हुंडई की स्टारिया MPV, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी हुंडई अगले साल अप्रैल के आसपास भारतीय बाजार में एक नया 7-सीटर मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए MPV मॉडल का नाम हुंडई स्टारिया होगा, जो कुछ बाजारों में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
देश में यह वाहन किआ कार्निवल को कड़ी टक्कर देगी और इसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये होने की संभावना है।
आइये जानते है कार के बारें में।
डिजाइन
स्टारिया में होगा छोटा बोनट
स्टारिया के डिजाइन की बात करें तो इसमें फुल-LED DRL के साथ एक छोटा बोनट, क्रोम मेश पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं।
कार में बड़ी खिड़कियां, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, आटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और खास तौर पर डिजाइन किये गए 18-इंच के पहिये दिए गए हैं।
रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, STARIA नाम की ब्रांडिंग और वर्टीकल-पोजिशन वाले LED टेललैंप्स कार को शानदार लुक प्रदान करते हैं।
डाइमेंशन के हिसाब से यह MPV 5,253mm लंबा है।
इंजन
मिलेगा दो इंजनों का विकल्प
कंपनी हुंडई स्टारिया को दो इंजनों के विकल्प के साथ पेश कर सकती है।
इसमें 3.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम G 3.5 MPi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 268hp की पावर और 331.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
वहीं, कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 175hp की पावर और 431.4Nm का टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
ग्राहकों को हुंडई स्टारिया में 7-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम, USB पोर्ट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एक्जिट असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-एविडेंस असिस्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
हुंडई अगले साल भारत में इस 7-सीटर कार को लॉन्च करेगी। इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी इसकी लॉन्चिंग के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।