Page Loader
'छावा' से सामने आईं विक्की कौशल की नई झलकियां, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर होगी बॉस
विक्की कौशल की 'छावा' से नई झलकियां जारी (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

'छावा' से सामने आईं विक्की कौशल की नई झलकियां, फैंस बोले- ये तो ब्लॉकबस्टर होगी बॉस

Jan 20, 2025
12:13 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आए थे और उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। लंबे समय से दर्शक उनकी फिल्म 'छावा' की राह देख रहे हैं। पहले यह फिल्म पिछले साल 'पुष्पा 2' के साथ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई। बहरहाल, फिल्म को लेकर एक बार फिर दर्शक उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि इससे विक्की के 4 अलग-अलग जबरदस्त अवतार सामने आए हैं।

मोशन पोस्टर

अग्नि, जल और तूफान को एक करेंगे विक्की

छावा का मोशन पोस्टर साझा कर मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, 'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो , शेर शिवा का छावा है वो।' विक्की के ये अवतार देख उनके प्रशंसकों का कहना है कि उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक ने लिखा, 'इसे ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता।' एक लिखते हैं, 'वाह! दिल खुश हो गया। जबरदस्त।' फिल्म से सामने आईं विक्की की नई झलकियों ने दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ा दी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म के मोशन पोस्टर

रिलीज तारीख

कब रिलीज होगा 'छावा' का ट्रेलर और फिल्म?

'बता दें कि 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हेागी, वहीं यह फिल्म इस साल 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के निर्देशक हैं और इसमें विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। पहली बार ये दोनों कलाकार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। उधर अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।