'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म देखने लायक है या नहीं? जानिए क्या बोली जनता
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसकी राह उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे थे।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे।
फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ज्यादातक प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं।
आइए जानते हैं क्या कह रही है जनता।
कहानी
कहानी को लेकर क्या बोले लोग?
कुछ लोग फिल्म के पहले हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है। फिल्म में अल्लू की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
एक यूजर ने बताया कि एक्शन से लबरेज यह फिल्म मनोरंजन का जबरदस्त डोज देती है, वहीं दूसरा हाफ भी शानदार है।
एक यूजर ने लिखा, 'कहानी कहना, एक्शन, भावनाएं, अभिनय, हे भगवान, यह सब टॉप लेवल पर हैं। जाओ और आनंद लो। यह मनोरंजन से भरपूर है।'
अभिनय
अल्लू अर्जुन हैं दमदार
फिल्म में अल्लू के एक्शन से लोग बेहद प्रभावित हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिर छा गए अल्लू। क्या जबरदस्त एंट्री की बॉस।'
एक ने लिखा, 'अभी-अभी 'पुष्पा 2' देखी और मैं दंग रह गया। धांसू एक्शन।'
एक ने लिखा, 'एक्शन प्रेमियों को अल्लू का धमाका। अब अगले भाग का इंतजार है।'
एक लिखते हैं, 'भाई एक्शन ने दिमाग हिला डाला।'
फिल्म को सुपरहिट बताते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है।'
ट्विटर पोस्ट
अल्लू की अदाकारी की हो रही तारीफ
Just finished watching #Pushpa2 🔥 hai boss ..from entry scene to that saree wala dance and climax paisa vasool ..congratulations from #ShahRukhKhan sir fans ...#Pushpa2Review #AlluArjun𓃵 https://t.co/1XM5fnwZ2S
— IamSameer (@iamsrksoldier) December 5, 2024
निर्देशन
निर्देशन के बारे में क्या बोले लोग?
एक यूजर ने निर्देशक सुकुमार की तारीफ करते हुए लिखा, 'बहुत शानदार काम किया है। एक-एक किरदार को गहराई से उतारा है।'
एक लिखते हैं, 'जबरदस्त एक्शन सीन। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन था, खासकर लड़ाई वाले दृश्यों में।'
कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। लोग इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।
फहद फासिल ने भी फिल्म ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
निर्देशक की भी प्रशंसा कर रहे प्रशंसक
After a High voltage storyline, movie ends on a heartwarming note and then something horrible happens 😭😭😭#Pushpa2 is definitely worth all the hype.
— Rakita 🧂 (@Rakita_IND) December 4, 2024
I am giving it a solid 4 out of 5 pic.twitter.com/YuAY4jnqHX