'फतेह' से पहले जानिए सोनू सूद की पिछली 5 हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
क्या है खबर?
सोनू सूद काफी समय से फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठंडी रहेगी। इसकी पहले दिन की कमाई निराश कर सकती है।
इसी कड़ी में आइए हम आपको सोनू की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 हिंदी फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
#1
'एंटरटेनमेंट' (2014)
शुरुआत करते हैं साल 2014 में आई फिल्म 'एंटरटेनमेंट' से। इस फिल्म में सोनू के अलावा अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया, जॉनी लीवर, मिथुन चक्रवर्ती और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था।
बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। 88 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 72.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 115.93 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
#2
'हैप्पी न्यू ईयर' (2014)
सोनू साल 2014 में फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' लेकर आए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसने खूब धमाल मचाया। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
'हैप्पी न्यू ईयर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट केवल 140 करोड़ रुपये था। दुनियाभर में यह 342 करोड़ रुपये कमा पाई।
इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
#3
'पल्टन' (2018)
सोनू की फिल्म 'पल्टन' 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल,ईशा गुप्ता और गुरमीत चौधरी जैसे कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद यह टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#4
'सिम्बा' (2018)
इस सूची में चौथा नाम फिल्म 'सिम्बा' का है, जो 28 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान भी नजर आए थे।
फिल्म की कहानी और सितारों की अदाकारी को दर्शकों से हरी झंडी मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो गई।
'सिम्बा' ने बॉक्स ऑफिस पर 240.31 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका बजट 80 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#5
सम्राट पृथ्वीराज (2022)
सोनू की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ कि निर्माताओं ने सिर पकड़ लिया।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।