मुंबई से लेकर दिल्ली तक, इन राज्यों में बढ़ाए गए 'पुष्पा 2' के मध्यरात्रि के शो
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, फिल्म के निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' के दो मध्यरात्रि शो जोड़ दिए हैं।
'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का हुआ ऐलान
फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' के दो मध्यरात्रि शो बढ़ा दिए हैं, जिनमें रात 11:55 और 11:59 शामिल हैं। मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता जैसे राज्यों में आप रात यह दो शो देख पाएंगे। 'पुष्पा: द रूल' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं। निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' के अंत में फिल्म की तीसरी किस्त 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का ऐलान कर दिया है।