अल्लू अर्जुन से राजकुमार राव तक, इस हफ्ते ये सितारे देंगे मनोरंजन का जबरदस्त डोज
दिसंबर का पहला हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। न सिर्फ सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों के लिए, बल्कि OTT प्रेमियों के लिए भी। एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन धमाल मचाने सिनेमाघरों में आ गए हैं, वहीं अभिनेता राजकुमार राव 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से OTT पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
'पुष्पा: द रूल'
'पुष्पा: द रूल' का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। इसे लेकर हिंदी भाषी दर्शकों में भी गजब का उत्साह था। अल्लू की यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और एक बार फिर अल्लू के धांसू अभिनय और अंदाज ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी जमकर तारीफ हो रही है। उधर उम्दा निर्देशन के लिए सुकुमार भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं।
'जिगरा'
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, अगर आप आलिया के फैन हैं तो 6 दिसंबर से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप उनकी इस फिल्म को देख सकते हैं।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन इसकी कहानी कुछ को मजेदार लगी, वहीं कुछ को इसमें राजकुमार का अभिनय और कॉमेडी बेहद पसंद आई। अब यह फिल्म भी अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का प्रीमियर 7 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल भी हैं।
'अग्नि' और 'तनाव सीजन 2'
फिल्म 'अग्नि' बताती है कि फायर फाइटर क्या करते हैं। इसमें प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'अग्नि' 6 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। उधर वेब सीरीज 'तनाव 2' के शुरुआती 6 एपिसोड 6 सितंबर, 2024 को रिलीज हुआ थे। बाकी के एपिसोड 6 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो गए हैं। इस सीरीज में मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी, रजत कपूर और एकता कौल अहम भूमिका में हैं।