सैफ अली खान के घर में ही छिपा था हमलावर, CCTV फुटेज में क्या दिखा?
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया है। उनके मुंबई के खार में बने अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई। हमले में अभिनेता को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा है। घटना के बाद सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
आइए जानें हमलावर ने घटना को अंजाम कैसे दिया।
हमला
सैफ के छोटे बेटे के कमरे में छिपा था हमलावर
सैफ को चाकू मारकर अस्पताल पहुंचाने वाला हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था। वह रातभर वहां छिपा था।
जहांगीर की कामवाली ने ही हमलावर को सबसे पहले देखा था। जैसे ही कामवाली ने हमलावर को जहांगीर के कमरे में देखा, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, सैफ दौड़े-दौड़े आए और हमलावर से हाथापाई करने लगे। इसी हाथापाई में हमलावर ने उन पर चाकू से 6 वार कर दिए।
खुलासा
फायर एस्केप स्टेयरकेस का इस्तेमाल घर में घुसा हमलावर
CCTV फुटेज में कोई भी शख्स आते हुए या जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया। फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा। ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था। हमला करने वाला शख्स फायर एस्केप स्टेयरकेस का इस्तेमाल करके घर में घुसा था।
मुंबई पुलिस की टीम सैफ के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है।
फायर एस्केप स्टेयरकेस
फायर एस्केप स्टेयरकेस क्या है?
फायर एस्केप स्टेयरकेस आग लगने पर लोगों को बाहर निकालने के लिए बनाई जाती है। यह सीढ़ी बिल्डिंग के अंदर ही होती है। हालांकि, अलग से इसका रास्ता होता है, वहीं यहां तक जाने के लिए कोई भी खुली खिड़की या खुली जगह नहीं होती, लेकिन अब भी सवाल यह है कि बिना किसी के मदद के हमलावर यहां तक पहुंचा कैसे।
पुलिस को नौकरानी पर भी संदेह हो रहा है कि कहीं उसने तो हमलावर की एंट्री नहीं करवाई।
हेल्थ अपडेट
फिलहाल खतरे से बाहर हैं सैफ
डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर, बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान भी अस्पताल में मौजूद हैं।
पुलिस ने कहा कि सैफ के घर में चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था। वह अकेला ही था। उसने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया। अभिनेता के हाथ, गर्दन और पीठ पर चोट के निशान हैं, जिनमें से दो जख्म काफी गहरे हैं।