बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' का निकला दम, जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
क्या है खबर?
वरुण धवन काफी समय से फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। निर्माताओं को उम्मीद थी कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करेगी, लेकिन पहले ही दिन फिल्म का बंटाधार हो गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है।
हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है। कुछ दिनों से फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
आइए बताते हैं 15वें दिन 'बेबी जॉन' का क्या हाल रहा।
कारोबार
'बेबी जॉन' ने 15वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने रिलीज के 15वें दिन यानी बुधवार को 20 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.15 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन इतना खराब है कि यह सिनेमाघरों में अब अपनी आखिरी सांसें गिन रही है।
'बेबी जॉन' को कलीस ने निर्देशित किया है,वहीं एटली इसके निर्माता हैं। जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
सामना
'बेबी जॉन' को टक्कर देने आ रहीं ये फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से हो रहा है। यह फिल्म पिछले 5 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। यह पहले दिन से ही तहलका मचा रही है।
कल यानी 10 जनवरी को 'बेबी जॉन' को टक्कर देने के लिए सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इसके अलावा राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' भी दर्शकों के बीच आएगी।