कंगना रनौत का 'इमरजेंसी' ने किया ऐसा हाल, बोलीं- कभी राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी
क्या है खबर?
कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी यह फिल्म पिछले साल ही पर्दे पर आ चुकी होती, लेकिन इसे लेकर हुए विवाद के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई।
अब जबकि फिल्म अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है तो कंगना ने राजनीतिक फिल्मों से तौबा कर ली है।
उन्होंने हाथ जोड़ लिए हैं कि अब वह कभी राजनीति पृष्ठभूमि वाली फिल्में नहीं बनाएंगी।
बयान
कंगना को अब हुआ इस बात का अहसास
न्यूज 18 से हालिया बातचीत में कंगना ने बताया, "मैं फिर कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। ऐसी फिल्में बनाना बहुत कठिन है। अब मुझे समझ में आया कि खासकर वास्तविक जीवन के पात्रों से ज्यादातर लोग क्यों परहेज करते हैं। अनुपम खेर जी 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह के रूप में अद्भुत थे। यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो मैं ऐसी फिल्म दोबारा कभी नहीं बनाने वाली।"
संघर्ष
"मैं सेट पर गुस्सा करती भी तो किस पर?"
अभिनेत्री आगे कहती हैं, "मुझे इमरजेंसी बनाने में खूब संघर्ष करना पड़ा। न जाने कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने अपना काम जारी रखा। मैंने सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया। अगर आप निर्माता हैं तो आप किस पर अपना आपा खोएंगे? अगर आप एक निर्देशक हैं तो आप निर्माता के साथ लड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप निर्माता-निर्देशक दोनों हैं तो आप किसके साथ लडेंगे या किस पर चिल्लाएंगे?"
बजट
बिगड़ गया था कंगना का बजट
कंगना कहती हैं, "मैं जोर-जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसों की जरूरत है। मैं खुश नहीं हूं। अपनी नाराजगी जाहिर करना चाहती थी, क्योंकि मैं परेशान थी, लेकिन मैं कहां जाकर रोती? हम महामारी के दौरान शूटिंग कर रहे थे। मेरे पास मेरा अंतर्राष्ट्रीय क्रू था, जिसे हर सप्ताह के अंत तक मुझे किसी भी सूरत में भुगतान करना होता था, चाहे शूटिंग हो न हो, क्योंकि उन्होंने मेरी फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था।"
फिल्म
कब रिलीज हो रही 'इमरजेंसी'?
कंगना ने आगे कहा, "फिर असम में बाढ़ आई। अन्य मुद्दे भी थे, जिनसे मैं निपट रही थी। मैं ये फिल्म बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। मैं बेसहारा और निराश महसूस करती थी। सोचती थी कि मैं अपनी इस हताशा को किसे दिखाऊं? कोई नहीं था, जिससे मैं अपना दर्द बांट सकती।"
बता दें कि 'इमरजेंसी' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी भी हैं।