
'बैड न्यूज': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, महज 99 रुपये में देखें फिल्म
क्या है खबर?
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई है।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है।
अगर आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं तो, अब 'बैड न्यूज' के निर्माता दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं।
बैड न्यूज
निर्माताओं ने घटाए टिकट के दाम
निर्माताओं ने 'बैड न्यूज' की टिकट के दाम घटा दिए हैं। इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मनोरंजन के लिए तैयार हैं? 'बैड न्यूज' आपके लिए महज 99 रुपये में है।'
'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। नेहा धूपिया, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ready for the entertainment?#BadNewz has got you covered! 🤩
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 1, 2024
IN CINEAMS NOW, book your tickets - https://t.co/1MGCJ5e9fY pic.twitter.com/zkJONSeI7F