सैफ अली खान ही नहीं, इन कलाकारों पर भी हो चुका जानलेवा हमला
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर हमला किया। उन पर चाकू से कई वार किए गए। हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्तपाल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
उधर सैफ पर हुए हमले के बाद मनोरंजन की दुनिया से जुड़े कई सितारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
हालांकि, सैफ से पहले भी कई कलाकारों पर जानलेवा हमला हो चुका है।
#1
सलमान खान
सलमान खान की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी सालों पुरानी है। गैंगस्टर ने अभिनेता पर कई बार जानलेवा हमला कराया है।
पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने फायरिंग करवाई थी।
मोटर साइकिल पर आए 2 हमलावरों ने बांद्रा इलाके में स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर 4 राउंड फायरिंग की थी।
इसके बाद से उन्हें बिश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
#2
विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल भी चोरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। कुछ चोर यह सोचकर उनके घर में घुस आए थे कि घर खाली और लावारिस है। विद्युत अंदर कमरे में थे और लिविंग रूम में आवाज सुनकर वह बाहर आ गए थे।
सूत्र ने बताया था कि विद्युत को देखते ही घुसपैठियों ने उन पर हमला कर दिया था। चोरों के साथ हाथापाई के बाद विद्युत ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उन्हें अपने घर से उठवा लिया।
#3
सोनू निगम
मुंबई के चेंबूर में हुए एक कार्यक्रम में गायक सोनू निगम पर हमला किया गया था। सोनू के साथ सेल्फी लेने के दौरान धक्का-मुक्की हो गई थी, जिसके बाद उन पर हमला किया गया। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल ले जा गया था।
सोनू के भाई भी उनके साथ मौजूद थे। सोनू खतरे से बाहर आ गए थे, लेकिन उनके भाई को काफी चोट आई थी। सोनू को उनके बॉडीगार्ड ने इस हमले से सुरक्षित बचाया था।
#4, #5
शक्ति कपूर और मल्लिका शेरावत
अभिनेता शक्ति कपूर कोलकाता में थे जब दो लोगों ने सरेआम उनपर हमला बोल दिया था। बाद में पता चला था कि दोनों लाेग शराब के नशे में धुत थे। उस वक्त शक्ति किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
उधर मल्लिका शेरावत के साथ पेरिस के एक अपार्टमेंट में जानलेवा हमले की घटना हुई। पेरिस में दोस्त की शादी से लौटते वक्त अपार्टमेंट के पास कुछ नकाबपोशों ने उन पर आंसू गैस छोड़ी और उनके साथ मारपीट की थी।
जानकारी
ये भी हुए हमले का शिकार
कैलाश खेर पर हम्पी कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने बोतल फेंककर मार दी थी, जो उन्हें लगी थी। पिछले साल सितंबर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर 14 गोलियां चली थीं। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।