Page Loader
श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'द इंडिया स्टोरी' की रिलीज तारीख का ऐलान, शुरू हो गई शूटिंग 
फिल्म 'द इंडिया स्टोरी' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'द इंडिया स्टोरी' की रिलीज तारीख का ऐलान, शुरू हो गई शूटिंग 

Jan 09, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

अभिनेता श्रेयस तलपड़े मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान कंगना रनौत ने संभाली है। इस फिल्म में श्रेयर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। अब 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले श्रेयस अपनी अगली फिल्म 'द इंडिया स्टोरी' की तैयारी में जुट गए हैं। आखिरकार अब फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।

तारीख

15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

'द इंडिया स्टोरी' में श्रेयस की जोड़ी काजल अग्रवाल के साथ बनी है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। सेट से श्रेयस और काजल की तस्वीर सामने आ चुकी हैं। मुंबई के बाद 'द इंडिया स्टोरी' की शूटिंग कोल्हापुर में होगी। यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन चेतन डीके कर रहे हैं, वहीं सागर बी शिंदे इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें