
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' बनी 100 करोड़ी, निर्माताओं ने जाहिर की खुशी
क्या है खबर?
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' को शुरुआत से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म में एमी विर्क भी मुख्य भूमिका में हैं।
जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' की कमाई 60 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर खुशी जाहिर की है।
बैड न्यूज
फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
धर्मा प्रोडक्शंस ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'आपका प्यार 'लाखों में एक नहीं, अरबों में एक है' बहुत-बहुत धन्यवाद।'
'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
नेहा धूपिया, शीबा चड्डा, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
बता दें कि 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Aapka pyaar ‘one in a million nahi, one in a billion hai’!❤️
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 2, 2024
Book your tickets now - https://t.co/1MGCJ5eH5w#BadNewz in cinemas near you. pic.twitter.com/2BLHVm8Dwl