Page Loader
'कनप्पा' से सामने आई अक्षय कुमार की शानदार झलक, एक हाथ में डमरू, दूसरे में त्रिशूल
'कनप्पा' से अक्षय कुमार की झलक आई सामने

'कनप्पा' से सामने आई अक्षय कुमार की शानदार झलक, एक हाथ में डमरू, दूसरे में त्रिशूल

Jan 20, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की पिछली फिल्में भले ही न चली हों, लेकिन कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अक्षय यह कई बार साबित भी कर चुके हैं। इन दिनों वह फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच मूल रूप से तेलुगु में बनी रही पैन इंडिया फिल्म 'कनप्पा' से उनकी दमदार झलक सामने आई है, जिसमें वह भगवान शिवजी के अवतार में नजर आ रहे हैं।

पोस्ट

अक्षय ने किया ये पोस्ट

अक्षय ने साेमवार को प्रशंसकों के साथ फिल्म से अपनी झलक प्रशंसकों के साथ साझा कर लिखा, 'कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रख और इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में आप हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय।' बता दें कि 'कनप्पा' अक्षय की पहली तेलुगु फिल्म है, जिसमें उनके साथ विष्ण मंचू, प्रभास, मोहनलाल, प्रभुदेवा और सरतकुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर