परेश रावल की नई फिल्म 'द स्टोरी टेलर' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल पिछली बार फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
अब परेश की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'द स्टोरी टेलर' है, जिसके निर्देशन की कमान अनंत नारायण महादेवगन ने संभाली है।
यह परेश और अनंत के बीच पहला सहयोग है।
पोस्टर
पहला पोस्टर जारी
'द स्टोरी टेलर' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT का रुख करेगी।
फिल्म का प्रीमियर 28 जनवरी, 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने जा रहा है। 'द स्टोरी टेलर' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें परेश समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
इस फिल्म में परेश के अलावा आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी और अनिंदिता बोस जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Kahanikaar aur lekhak ke beech ke kashmakash ki ye ek kahaani!
— Jio Studios (@jiostudios) January 16, 2025
Streaming from Jan 28 #TheStorytellerOnHotstar @SirPareshRawal @_AdilHussain @revathyasha @TannishthaC @bose_anindita10 #JyotiDeshpande #SalilChaturvedi #SuchhandaChatterjee @shubhaS #AnanthMahadevan @alphonseroy… pic.twitter.com/gNXEmNpdvE