
'मेट्रो... इन दिनों' रिव्यू: अनुराग बसु की फिल्म देखने के बाद जनता ने सुनाया ये फैसला
क्या है खबर?
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सुर्खियों में है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म में सारा अली खान से लेकर नीना गुप्ता और कोंकणा सेन शर्मा तक कई कलाकार नजर आ रहे हैं। जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानें जनता को कितनी भायी 'मेट्रो... इन दिनों'।
प्रतिक्रिया
लोगों को भा गई फिल्म
एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई जैसे शहर में, जहां काम के सिलसिले में अक्सर प्यार खो जाता है, 'मेट्रो इन दिनों', इसी खोए हुए प्यार को फिर से जगाने का एक शानदार जरिया हो सकता है। सारा और पंकज का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया।' एक कमेंट है, 'हर किरदार से आप जुड़ाव महसूस करते हैं। यह आज की दुनिया के लिए एकदम सही कहानी है। इसे देखिए और बस इसमें डूब जाइए।' एक ने लिखा, 'सचमुच दिल भर आया।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
#MetroInDino has been watched - I loved Sara Ali Khan’s character, it was relatable at so many levels! Plus, love Pankajji and how he chases, Anupam Sir’s silent love and overall, be it Aditya’s cuteness, Ali Fazal’s seriousness, Fatima’s efforts, Konkona’s chulbulapann, Neena Ji… pic.twitter.com/YgDEJnDFCs
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) July 2, 2025
रिव्यू
रिश्तों की उलझनों को खूबसूरती से दिखाती है फिल्म- यूजर
एक यूजर लिखते हैं, 'इस फिल्म ने खूब मनोरंजन किया। इसमें सबकुछ है। संगीत इसका सूत्रधार है। कोंकणा और पंकज त्रिपाठी सबसे ज्यादा चमके। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर भी अपना असर छोड़ जाते हैं।' एक कमेंट है, 'ये रिश्तों की उलझनों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाती है।' एक लिखते हैं, 'दिल छू लिया। कभी हंसाते हुए तो कभी रुलाते हुए, ये प्यार का सही मतलब समझा जाएगी।' एक ने लिखा, 'अनुराग बसु ने फिर दिल जीत लिया।'
ट्विटर पोस्ट
'मेट्रो...इन दिनों' बनी लोगों की पसंद
Saw #MetroInDino ! Really enjoyed it ! Entertaining, emotional, riveting ! Music plays the ‘sutradhar’ for the story . Great job by #Pritam & #Papon !! The acting is superb ! #KonkonaSenSharma & #PankajTripathi shine ! #SaraAliKhan & #AdityaRoyKapur impress ! @TripathiiPankaj pic.twitter.com/9zbVM1T8KJ
— Uday Pratap Singh (@UdayPratapSingh) July 3, 2025
किरदार
कलाकारों के किरदारों ने भी डाल दी फिल्म में जान
न सिर्फ कहानी, बल्कि कलाकारों ने भी जनता का दिल जीत लिया है। एक यूजर ने लिखा, 'हर छोटा सा पल और किरदार इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि वो सीधे दिल में उतर जाता है।' एक ने लिखा, 'किरदारों की टूट-फूट ने इस फिल्म को दर्शनीय बना दिया है। दिल खुश हो गया।' एक लिखते हैं, 'पंकज त्रिपाठी के खास स्टाइल और लाजवाब कॉमेडी से लेकर अनुपम खेर के खामोश प्यार तक एक-एक किरदार में बड़ी गहराई है।'
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
कई बार रिश्तों की खुशी के लिए हमें खुद से समझौते करने पड़ते हैं, तभी ये डोरी और मजबूत होती है। अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' हमारी और आपकी जिंदगी के रिश्तों की अहमियत समझाती है। फिल्म की कहानी 4 जोड़ियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अलग-अलग शहरों में रहती हैं। इन चारों जोड़ियों में एक बात आम है और वो है रिश्तों और प्यार को लेकर इनकी परेशानियां। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी।