Page Loader
बॉक्स ऑफिस: पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की कमाई में गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार 
'मैं अटल हूं' की कमाई में भारी गिरावट (तस्वीर: एक्स/@TripathiiPankaj)

बॉक्स ऑफिस: पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की कमाई में गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार 

Jan 23, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

बीते शुक्रवार 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'मैं अटल हूं' को समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसमें दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म में उम्दा अदाकारी की काफी प्रशंसा हो रही है। इसके बावजूद 'मैं अटल हूं' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है और अब फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।

बॉक्स ऑफिस

'मैं अटल हूं' का अब तक का कारोबार जानिए 

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.45 करोड़ रुपये हो रहा है। 'मैं अटल हूं' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया और दूसरे दिन इसने 2.1 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 2.4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

मैं अटल हूं

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'मैं अटल हूं'

'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है, जिन्होंने 2016 में आई फिल्म 'बैंजो' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। यह पंकज और रवि के बीच पहला सहयोग है। इसमें पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी हैं। 'मैं अटल हूं' की कहानी एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।