
मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' पर विवाद, 'किलर जींस' ने मांगा 25 करोड़ रुपये का मुआवजा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'किलर सूप' को लेकर सुर्खियों में हैं।
चारों तरफ अभिनेता की इस सीरीज की कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय तक की जमकर तारीफ हो रही है।
लगातार वाहवाही लूट रही नेटफ्लिक्स की यह सीरीज अब कानूनी संकट में घिरी नजर आ रही है।
दरअसल, 'किलर जींस' ने 'किलर सूप' के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
किलर सूप
'किलर' के इस्तेमाल से खफा KKCL
कपड़ों के ब्रांड 'किलर जींस' ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'किलर सूप' के निर्माताओं के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। ब्रांड ने सीरीज से निर्माताओं पर अपने रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क 'किलर' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) ने 18 जनवरी को हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था और 25 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी।
याचिका के अनुसार, KKCL ने 2001 और 2004 के बीच 'किलर' ट्रेडमार्क रजिस्टर किया था।
याचिका
KKCL का ट्रेडमार्क है 'किलर'
KKCL द्वारा दायर किए गए मुकदमे में बताया गया कि 'किलर' ट्रेडमार्क खासतौर से व्यापारियों और जनता द्वारा कंपनी के साथ जोड़ा गया था।
मुकदमे में कहा गया है कि लोग 'किलर' मार्क के तहत बेचा गया या मर्केटिंग किया गया कोई भी प्रोडक्ट सीधे तौर पर KKCL से जोड़ते हैं।
9 जनवरी को KKCL ने नेटफ्लिक्स पर 'किलर सूप' का ट्रेलर देखा, जिसके बाद उन्हें लगा कि यह उनके ट्रेडमार्क से मिलता हुआ है।
नोटिस
निर्माताओं ने कानूनी नोटिस पर नहीं दी प्रतिक्रिया
इसके बाद KKCL ने सीरीज के निर्माताओं, मैकगफिन पिक्चर्स और नेटफ्लिक्स इंडिया को कानूनी नोटिस भेजकर अपने ट्रेडमार्क को इस्तेमाल ना करने के लिए कहा था।
निर्माताओं ने जब इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो KKCL ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
KKCL ने याचिका में हाई कोर्ट से निर्माताओं को 'किलर' मार्क का इस्तेमाल करने से रोकने का आदेश देने की अपील की और साथ ही मुआवजे की मांग की।
सीरीज
11 जनवरी को रिलीज हुई थी सीरीज
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी 'किलर सूप' में मनोज, कोंकणा सेन शर्मा, सयाजी शिंदे और नस्सर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी स्वाति (कोंकणा) और प्रभु (मनोज), उमेश पिल्लई (मनोज) के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
इस मर्डर मिस्ट्री में सभी कोंकणा और मनोज के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
यह सीरीज 11 जनवरी, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।