अगर एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी? अभिनेता ने खुद बताया
पंकज त्रिपाठी को इन दिनों भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' में देखा जा रहा है। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हाल ही में पकंज से एक मीडिया बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि अगर वह एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे? इसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।
भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर क्या बोले पंकज?
पिंकविला के साथ खास बातचीत में पंकज ने कहा, "इस बात पर भरोसा करने में पूरा दिन निकल जाएगा कि मैं प्रधानमंत्री बन चुका हूं। निर्णय कहां से कुछ लेंगे। ये समझने में और यकीन करने में, तब तक पता चलेगा कि मेरा समय खत्म हो गया।" इसके अलावा पंजक ने भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर भी अपने विचार साझा किए। अभिनेता ने नेपोटिज्म के होने की बात स्वीकार की और माना कि अलग-अलग क्षेत्र में यह मौजूद है।
'मैं अटल हूं' का अब तक का कारोबार जानिए
इन दिनों पंकज 'मैं अटल हूं' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। इस फिल्म की कहानी उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म में पीयूष मिश्रा भी हैं। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'मैं अटल हूं' अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म ZEE5 पर रिलीज होगी।