क्या आप जानते हैं? कैटरीना ने ठुकरा दी थी रणबीर की फिल्म 'बर्फी'
क्या है खबर?
'बर्फी' अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक थे अनुराग बसु। इस फिल्म ने रिश्तों और प्यार को एक नई अहमियत दी।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में रणबीर के साथ मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी बनने वाली थी।
रिपोर्ट की मानें तो उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया गया था।
रिपोर्ट
निर्देशक अनुराग ने कैटरीना को सुनाई थी 'बर्फी' की कहानी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 'बर्फी' में रणबीर के साथ कैटरीना नजर आने वाली थीं। ये अलग बात है कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
फिल्म में लीड रोल के लिए कैटरीना पहली पसंद थीं। खबरों की मानें तो निर्देशक अनुराग ने कैटरीना को 'बर्फी' की कहानी भी सुनाई थी।
कहा जाता है कि दो हिरोइन वाली इस फिल्म में काम करने को लेकर अभिनेत्री आश्वस्त नहीं थीं।
रिप्लेस
बाद में कैटरीना की जगह इलियाना डिक्रूज को चुना गया
जब कैटरीना ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया, तो उनकी जगह इलियाना डिक्रूज को चुना गया। यह इलियाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी।
फिल्म की दूसरी अभिनेत्री देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा थी।
'अजब प्रेम की गजब कहानी' में कैटरीना और रणबीर की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म 2009 में दर्शकों के बीच आई थी। यही वजह है कि अनुराग इस हिट जोड़ी को फिर से पर्दे पर उकेरना चाहते थे।
जानकारी
अनुराग की इस फिल्म में दिखे रणबीर-कैटरीना
'बर्फी' की रिलीज के कई सालों बाद अनुराग रणबीर और कैटरीना की जोड़ी को साथ लाने में कामयाब रहे। उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' में ये दोनों कलाकार लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अनुराग ने ही किया था।
कहानी
कुछ ऐसी है 'बर्फी' की कहानी
'बर्फी' एक मूक-बधिर पुरुष और एक ऑटिस्टिक महिला की प्रेम कहानी है। फिल्म में प्रियंका ने झिलमिल का किरदार निभाया था, जबकि रणबीर ने बर्फी की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म ने प्यार को एक नया आयाम दिया। एक कपल के रूप में रणबीर और प्रियंका के अभिनय ने दिल जीत लिया था।
कमाई के मामले में भी यह फिल्म अव्वल रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कैटरीना और रणबीर के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका रणबीर से ब्रेकअप हो चुका है। हाल में इस अभिनेत्री ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी भी रचा ली है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना
कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में दिखेंगे।
वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखेंगी। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
वह फरहान अख्तर की रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है।